asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण मंे पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल की स्मृति में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 03 जनवरी। दमण-दीव के पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल के स्मृति में श्री दमण जिला कोली पटेल समाज की वाडी में विश्व प्रसिद्ध कथाकार प्रफुलभाई शुक्ल की 859वीं भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इसके पहले कथा के मुख्य यजमान जिज्ञेश डी. पटेल के निवासस्थान पर भागवत दशांश यज्ञ संपन्न हुआ। जिसके बाद बैंड बाजे के साथ कलशधारी बहनों एवं बडी संख्या में लोगों की उपस्थिति में पोथीयात्रा निकाली गयी। इस पोथीयात्रा में बडी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। यह पोथीयात्रा भेंसरोल स्थित गोत्रेज माता के मंदिर पहुंची। जहां पर दमण एवं आसपास के 21 गावों से निकली पोथीयात्रा शामिल हुई और 2 किलोमीटर लंबी भव्य पोथीयात्रा कथा स्थल श्री दमण जिला कोली पटेल समाज की वाडी पहुंची। जहां पर पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल की धर्मपत्नी चंचलबेन डी. पटेल ने पोथी एवं व्यास पूजन किया। घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच हिताक्षी पटेल, कथा के मुख्य यजमान जिज्ञेश डी. पटेल सहित अन्य महानुभावों ने पोथी की पूजा कर कथाकार प्रफुलभाई शुक्ल का स्वागत किया। कथा के आचार्य चेतन जोषी (भीमपोर) द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। इसके बाद घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच हिताक्षी पटेल, राजनीतिक अग्रणी गुलाब बाबू पटेल, कोली समाज के अग्रणियों एवं उपस्थित भूदेवों ने कथा का मंगलम दीप प्रज्जवलित किया। 859वीं कथा का शुभारंभ करते हुए कथाकार प्रफुलभाई शुक्ल ने व्यासपीठ से कहा कि भागवत की कथा का अमृत जीवन को दिव्य बनाता है क्योंकि भागवत ही स्वयं भगवान कृष्ण है। 7 दिन तक चलने वाली इस कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2.30 बजे शाम 5.30 बजे तक रखा गया है। कथा में आयोजित होने वाले सभी प्रसंग धूमधाम से मनाये जायेंगे। इस कथा का लाभ लेने के लिए सभी भाविक भक्तों को आमंत्रित किया गया है। इस भागवत कथा को सफल बनाने के लिए जयंती पटेल (खारीवाड), भीमपोर ग्राम पंचायत सरपंच शांतू पटेल, पटेल समाज के उपप्रमुख उमेश पटेल, ईश्वर पटेल, उपेन्द्र पटेल, तनोज पटेल, अम्रत पटेल, गजू पटेल, नयन पटेल सहित कार्यकर्ता पूरा प्रयास कर रहे है। कथा शुभारंभ से पहले कथाकार प्रफुलभाई शुक्ल ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि यह भागवत कथा पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल की स्मृति में आयोजित की गयी है। पूर्व सांसद स्वर्गीय डाह्याभाई पटेल के प्रति प्रेम और चाहत आज भी लोगों के दिलों में बसी है। इतनी लंबी पोथीयात्रा दमण के इतिहास में पहली बार देखी है, इससे स्व. डाह्याभाई पटेल की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के मुख्य यजमान एवं युवा नेता जिज्ञेश डी. पटेल दमण-दीव के भविष्य हैं।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल ने दमण के नये मास्टर प्लान को दी मंजूरी: आज से होगा लागू

Vijay Bhatt

दमण में मनायी गई गांधी जयंती : दमणवासियों ने गांधी जयंती पर अहिंसा की ली शपथ

Vijay Bhatt

दमण जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित की बैठक

Vijay Bhatt

Leave a Comment