About US
दमण से प्रकाशित असली आज़ादी दैनिक का शुभारंभ सितंबर 2005 में किया गया था। दमण-दीव और दादरा नगर हवेली के साथ-साथ असली आज़ादी दैनिक के पाठक सात समंदर पार यूके (ब्रिटेन) के कई शहरों में मौजूद है। तत्कालीन संघ प्रदेश दमण-दीव और संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली की समस्याओं और विकास जरुरतों की ओर संघ प्रशासन और केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से हिन्दी भाषा में असली आज़ादी दैनिक को शुरु किया गया था। 16 साल के सफर में असली आज़ादी दैनिक ने हमेशा आम पाठकों को समझ में आनेवाली भाषा का ही प्रयोग किया है। असली आज़ादी दैनिक की वेबसाइट और उसकी मोबाइल एप्प पाठकों में काफी लोकप्रिय है।