asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित की बैठक

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण, 20 मार्च। चुनाव आयोग के चुनावी घोषणा के बाद समग्र देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जोरों से तैयारी शुरू हो गई है और लोकसभा चुनाव के लिए विविध मीटिंगों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला समाहर्तालय के सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उनके संबंधित मीडिया प्रबंधन के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद मीणा, उप समाहर्ता राहुल देव बूरा, उप समाहर्ता प्रियांशु सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक मीडिया और राजनीतिक दलों को चुनावी प्रक्रिया के नियमों और शर्तों के बारे में संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने का भी एक माध्यम थी। कार्यक्रम की शुरुआत में उप समाहर्ता प्रियांशु सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला समाहर्ता द्वारा पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके चलते लाउड स्पीकर और मीटिंग हेतु सुबह 6 बजे से देर शाम 10 बजे तक ही आयोजित किया जा सकता है। इसी क्रम में आम जनता चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत उ-श्कॠकछ एप से दर्ज कर सकते हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला समाहर्ता सौरभ मिश्रा ने सभी मीडिया के प्रतिनिधियों से आदर्श आचार संहिता के मानकों को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी मीडिया के प्रतिनिधियों से साफ कह दिया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई उल्लंघन पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को कोई भी विज्ञापन करने हेतु टउटउ टीम द्वारा मीडिया प्रमाणन तय समय सीमा के भीतर लेना अनिवार्य है। उन्होंने उम्मीदवारों को उपहार, नकदी, शराब, कपडे बांटने से बचने की नसीहत दी। उन्होंने बताया कि बैंक से नकदी की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ मिश्रा ने इन बैठकों को संबोधित करते हुए कहा, चुनावी प्रक्रिया की सामान्यता और संवैधानिकता को बनाए रखने के लिए सभी को सहयोग करना होगा। इस बैठक के माध्यम से हम सभी को चुनावी नीतियों और शर्तों का पालन करने के लिए सक्रिय रूप से भागीदार बनने की आवश्यकता है। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रतिनिधियों को चुनावी प्रक्रिया के लिए सजगता बनाए रखने का संदेश दिया गया। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों को भी चुनावी समय में नैतिकता और पेड न्यूज के खिलाफ जागरूक किया गया। गौरतलब है कि इस बैठक का उद्देश्य आदर्श आचार संहिता, मीडिया प्रमाणन, चुनाव के प्रतिनिधि के व्यय बुकिंग और सशुल्क विज्ञापन की संबंधित दिशा-निर्देशों पर चर्चा करना था जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराया जा सके।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में दमण कलेक्ट्रेट में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

Vijay Bhatt

दादरा नगर हवेली में धीरे-धीरे महामारी का रूप लेता जा रहा है डेंगू

Vijay Bhatt

संघ प्रदेश थ्रीडी पर्यटन विभाग ने बैक टू बैक दो-दो सर्कुलर जारी कर होटलों, गेस्ट हाउसों एवं होम स्टे के लिए जारी किए दिशानिर्देश

Vijay Bhatt

Leave a Comment