asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण में मनायी गई गांधी जयंती : दमणवासियों ने गांधी जयंती पर अहिंसा की ली शपथ

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 02 अक्तूबर। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव एवं लक्षद्वीप प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में आज दमण जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दमण जिला कलेक्टर सौरभ मिश्रा, दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल, डीएमसी प्रेसिडेंट अस्पी दमणिया, दमण जिला पंचायत उपप्रमुख बाबू पटेल, डीएमसी वाइस प्रेसिडेंट रश्मी हलपति सहित के लोगों ने पुज्य बापू को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ओमकार कला वृन्द भजन मंडली द्वारा महात्मा गांधी जी के पसंदीदा भजनों को प्रस्तुत किया गया। महात्मा गांधी के पसंदीदा भजनों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके बाद दमण जिला कलेक्टर सौरभ मिश्रा द्वारा उपस्थित नागरिकों को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में अहिंसा की शपथ दिलाई। इसके बाद स्कूली छात्रों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इस कार्यक्रम में सरपंचों, काउंसिलरों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों एवं नागरिकों की उपस्थिति रही। गौरतलब है कि पूरे संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण दीव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एवं प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा 2023 पखवाड़ा आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत स्वतच्छता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित की गई थी।

Related posts

पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत समृद्ध और विकसित देश बननेे की ओर अग्रसर: प्रफुल पटेल

Vijay Bhatt

क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद में जनप्रतिनिधियों को चुनाव जीतने का मिला मंत्र

Vijay Bhatt

केंद्रीय राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने दीव के गंगेश्वर मंदिर में चलाया सफाई अभियान

Vijay Bhatt

Leave a Comment