asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

खानवेल-रुदाना-आंबोली और खेरडी में भाजपा उम्मीदवार कला डेलकर ने की चुनावी सभा

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 01 मई। दादरा नगर हवेली की भाजपा उम्मीदवार कला डेलकर ने आज खानवेल-रुदाना-आंबोली और खेरडी में चुनावी सभा कर प्रचार किया। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार कला डेलकर ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को पूरा मुआवजा और आदिवासी युवाओं को रोजगार दिलाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। कला डेलकर ने कहा कि खानवेल से सिलवासा आने-जाने वाले मेरे आदिवासी भाई-बहनों ने खराब सडकों की वजह से कैसी गंभीर परेशानियों का सामना किया है उसका मुझे अहसास है, अब ऐसे हालात फिर होने नहीं देंगे। कला डेलकर ने सभी आदिवासी मतदाताओं से सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि मतदान में अब केवल 5 से 6 दिन बाकी रह गये है। संगठन के कार्यकर्ताओं को सावधान रहना है और अंत तक मेहनत करनी है। एक-एक मतदाता को मतदान मथक तक पहुंचाकर मतदान कराने के लिए आह्वान भी किया गया। भाजपा उम्मीदवार कला डेलकर एवं पूर्व सांसद नटू पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी से निकाले गये सभी आदिवासी कर्मचारियों को उचित तनख्वाह के साथ फिर से नौकरी दिलाने के लिए पूरी कोशिश एवं प्रशासन से लेकर प्रधानमंत्री तक गुहार लगायेंगे। आदिवासी युवाओं में अभिनव डेलकर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया था। पिछले साल बाढ़ के हालात में अभिनव डेलकर सभी पीड़ित परिवारों का सहारा बने थे। सभी जनसभाओं में चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं डेलकर तथा भाजपा नेताओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही। युवा नेता अभिनव डेलकर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों एवं सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं को हल करना और मेरे पिताजी मोहन डेलकर की तरह ही आदिवासियों के हक अधिकार और सम्मान को वापस हासिल करने के लिए जान लडा देंगे। खानवेल-खेरडी की जन सभाओं में उमड़ी भीड़ को देखकर अन्य प्रत्याशी में भारी चिंता का माहौल होने की खबरंे चलती रही। भीड़ को परेशान करने के लिए कुछ जगह अन्य प्रत्याशी द्वारा बार-बार फरियाद होती रही ऐसी भी खबरें आ रही थी। खानवेल एवं खेरडी की जनसभा में भाजपा प्रत्याशी कला डेलकर, पूर्व सांसद नटू पटेल, युवा नेता अभिनव डेलकर, महामंत्री जीतू मांढा, भाजपा खानवेल जिला अध्यक्ष संजय राउत, सिलवासा नगरपालिका अध्यक्षा रजनी शेट्टी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा निशा भावर, सरपंच मारीयाभाई, खानवेल युवा नेता सनी भीमरा, खडोली नेता अशोक पटेल, खेरडी के नेता यशवंतभाई, चंदुभाई, हीरुभाई सहित चुने हुए प्रतिनिधियों एवं बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

Related posts

दीव में मछुआरों के लिए बंदरगाह और वणाकबारा में ड्रेजिंग कार्य, आधुनिक फिशिंग हार्बर जेटी और डीजल पर वैट माफ की हुई घोषणा

Vijay Bhatt

लोकसभा मतदान को सफल बनाने में दानह भारत स्काउट गाइड ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Vijay Bhatt

दमणगंगा नदी और अरबी समुद्र के संगम पर नवनिर्मित श्री समुद्र नारायण मंदिर में समुद्र नारायण भगवान की हुई पुन: प्राण प्रतिष्ठा: समुद्र नारायणमय बन गया दमण

Vijay Bhatt

Leave a Comment