asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

लोकसभा मतदान को सफल बनाने में दानह भारत स्काउट गाइड ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 8 मई। दानह लोकसभा सीट पर मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्र पर दानह समाहर्ता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियांक किशोर के आदेशानुसार उपसमाहर्ता सिलवासा सहायक चुनाव अधिकारी मोहित मिश्रा द्वारा सभी दानह भारत स्काउट गाइड सदस्यों को स्वयंसेवक के रूप में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सेवा करने का अमूल्य अवसर दिया। जिसमें दानह भारत स्काउट गाइड ने जिला पंचायत शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी पोलिंग स्टाफ जयेश भंडारी की सहायता से स्काउट गाइड एनसीसी कैडेट्स एनएसएस के कुल 211 स्वयंसेवकों को दादरा नगर हवेली के सभी मतदान केन्द्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग हेतु नियुक्त किया गया था। जिसमें दुधनी, मांदोनी, खानवेल, खेड़पा, वेडपा, रांधा, दपाड़ा, दादरा, नरोली, रखोली, खडोली, मसाट, सामरवरणी एवं सिलवासा मुख्य रहे। इसमें सभी स्वयंसेवकों ने वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में निरंतर सहयोग करते रहे। सुबह 5 बजे से सभी स्काउट गाइड एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवक सदस्यों ने समाहर्ता कार्यालय पर रिपोर्ट कर दानह परिवहन विभाग द्वारा नियुक्त वाहनों में सभी को उनके मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किया गया। साथ ही मनीष झा एवं अजय हरिजन को विशेष कर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को सूची अनुसार मतदान केंद्रों तक सुरक्षित लाने एवं पहुंचाने का कार्य सौंपा गया था जिसे सभी निरंतर करते रहे। जिसमें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भगवान झा, दानह भारत स्काउट गाइड सदस्य सोनिया सिंह, रुबीना सैय्यद, स्वरूपा शाह, राहुल शाह, अंजली पाटिल, शुभांगी शेवाले एवं ऋषि तन्ना की सभी मतदान केंद्रों पर मुख्य भूमिका रही। साथ ही सभी स्काउट गाइड एनसीसी एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को जागरूकता हेतु दानह भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय से फ्लैग मार्च निकालकर डोकमरडी से किलवनी नाका, गोगबार, टोकरखाड़ा, सिलवासा चार रास्ता से समाहर्ता कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसके लिए दानह प्रशासन की ओर से प्रियांक किशोर एवं मोहित मिश्रा ने सभी स्काउट गाइड एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों के सेवा कार्यों की प्रशंसा की एवं दानह प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग के लिए उत्साह बढ़ाया।

Related posts

दानह पुलिस ने जिला स्तर पर 100 प्रतिशत बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता हासिल कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

Vijay Bhatt

दमण-दीव के पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल की स्मृति में चल रही भागवत कथा को दिया गया विराम

Vijay Bhatt

क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद में जनप्रतिनिधियों को चुनाव जीतने का मिला मंत्र

Vijay Bhatt

Leave a Comment