asliazadi
Other

संघ प्रदेश थ्रीडी के प्रशासक पद पर आईएएस अधिकारी की नियुक्ति फिर से करेंगे बहाल: दमण-दीव कांग्रेस

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 3 मई। दमण-दीव कांग्रेस ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है। दमण-दीव कांग्रेस के प्रमुख एवं इस लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार केतन पटेल और गुजरात के कांग्रेस नेता संजय पटवा ने संयुक्त रुप से दमण-दीव की जनता के समक्ष कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए कई लोकलुभावने वादे किये है। दमण-दीव कांग्रेस के घोषणा पत्र में संघ प्रदेश थ्रीडी के प्रशासक पद पर राजनीतिक नियुक्ति को समाप्त करके पहले की तरह आईएएस अधिकारी की नियुक्ति बहाल कराने का सबसे बडा वादा किया गया है। इसके साथ-साथ स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता, सी और डी ग्रुप के कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक लगाने, 2 वर्ष से लंबित एमएसीपी को लागू करने, दमण-दीव की जनता की किसी भी ऑनलाइन शिकायत के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस, एएसआई और पीएसआई की निलंबित परीक्षा को तत्काल कराने,युवा खिलाडियों के लिए इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम बनाने, स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकिरयों में भर्ती के मिल रहे 20 डोमिसाइल मार्क को फिर से शुरु करने, मछुआरों को डीजल पर सब्सिडी देने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में मौजूदा जटिलताओं को दूर करके आसान बनाना, आर्थिक रुप से गरीब लोगों को मुफ्त नल कनेक्शन और पानी उपलब्ध कराना, सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं की बदली को रोकना, दमण-दीव में निरस्त बार एवं रेस्टोरेंट के लाइसेंसों को बहाल करने की प्रक्रिया शुरु करने, बढे हाउस टैक्स पर राहत दिलाने, दमण-दीव के अस्पतालों में पहले की तरह लोगों को नि:शुल्क उपचार एवं दवाएं उपलब्ध कराने, विधवा एवं वृद्धा पेंशन बहाल कराने, दमण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकारी खर्च से ईटीपी प्लांट बनाने, विद्युत विभाग को पुन: सरकारी हाथों में लाने और ग्रामीण इलाकों में राहत दर पर बिजली उपलब्ध कराने, उत्तर भारतीयों के लिए वापी से यूपी ट्रेन शुरु करवाने, नगरपालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में आरसीसी रोड का निर्माण करने जैसे कई अन्य मुद्दों को कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है।

Related posts

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर डीजीजीआई की रडार पर आई फार्मा कंपनी अल्केम लैब्स

Vijay Bhatt

Vijay Bhatt

दीव में एएसआई नरेश सोलंकी और कांस्टेबल कांति सोलंकी को दी गई सेवानिवृत्ति विदाई

Vijay Bhatt

Leave a Comment