asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दिलीपनगर ग्राउंड में मुस्लिम परिवार की शादी में हंगामा करने वाले भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल के खिलाफ नागरिकों में बढी नाराजगी

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 6 दिसंबर। संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल फिर एक बार अपनी हरकतों के चलते आजकल सुर्खियों में है। भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल द्वारा पिछले महीने 4 नवंबर को नानी दमण के दिलीपनगर ग्राउंड में दमण के स्थानीय मुस्लिम परिवार के शादी समारोह पर पहुंचकर शादी को गाली-गलौच के साथ रुकवाने का प्रयास तथा दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन लखम टंडेल, वाइस चेयरमैन प्रकाश टंडेल, सेक्रेटरी कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष अल्पेश उपाध्याय सहित के पदाधिकारियों को अभद्र भाषा में गाली-गलौच देने की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके दो दिन बाद 6 नवंबर को फिर एक बार भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने अपने साथी महेश टंडेल और एक अन्य शख्स के साथ दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन और महिला मंडल की बैठक में पहुंचकर 13 से 14 महिला सदस्यों के सामने फिर अपना रौद्र स्वरुप दिखाते हुए दिलीपनगर ग्राउंड को मुस्लिम परिवार को शादी समारोह के लिए क्यों आवंटित किया ऐसा कहकर फिर एक बार दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धमकी दी। महिलाओं से कहा कि आपके पति भडवे है, उन्हें चुडियां पहनावो। इस पूरे घटनाक्रम से आहत होकर भाजपा का गढ माने जानेवाले दिलीपनगर क्षेत्र के नागरिकों में जोरदार आक्रोश भडक उठा। इसके बाद दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन लखम टंडेल और सेक्रेटरी कैलाश शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल को पत्र लिखकर उनके द्वारा की गयी दो-दो शर्मनाक हरकत पर माफी मांगने को कहा था। लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल द्वारा न तो माफी मांगी गयी और न ही खेद व्यक्त किया गया। आखिरकार दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी, गृहमंत्री श्री अमितभाई शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा को पत्र लिखकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सूत्र पर चलती है। दमण का कौमी एकता का 450 साल से ज्यादा पुराना इतिहास है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने पूरे देश में सबसे शांत प्रदेश में धार्मिक सौहार्द बिगाडने का प्रयास किया है। दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन ने इस पूरी घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेने की अपील भी की है।

Related posts

दमण-दीव के पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल की स्मृति में चल रही भागवत कथा को दिया गया विराम

Vijay Bhatt

दमणगंगा नदी और अरबी समुद्र के संगम पर नवनिर्मित श्री समुद्र नारायण मंदिर में समुद्र नारायण भगवान की हुई पुन: प्राण प्रतिष्ठा: समुद्र नारायणमय बन गया दमण

Vijay Bhatt

संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव में भाजपा के कार्यक्रमों से थक चुकी है जनता

Vijay Bhatt

Leave a Comment