asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण जिले के वरकुंड ग्राम पंचायत पहुंचा विकसित भारत विकास यात्रा का रथ: हुआ भव्य स्वागत

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 04 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन में दमण जिले में चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज दमण जिले के वरकुंड ग्राम पंचायत में पहुंचा, जहां पर भव्य स्वागत किया गया। वरकुंड के पंचायत घर पर आयोजित कार्यक्रम में दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल, दमण जिला पंचायत उपाध्यक्ष बाबू पटेल, दमण जिला पंचायत के सीईओ आशीष मोहन, बीडीओ राहुल भीमरा, वरकुंड पंचायत सरपंच किरीट मिटना, वरकुंड जिला पंचायत सदस्य सदानंद मिटना, सोमनाथ-बी जिला पंचायत सदस्य वार्षिका पटेल, आटियावाड जिला पंचायत सदस्य सुनीता हलपति सहित वरकुंड ग्राम पंचायत के सदस्य एवं लगभग 1850 ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। धरती कहे पुकारके नाटक का आयोजन बाल भवन के बालकों द्वारा किया गया। वरकुंड पंचायत ओडीएफ प्लस एवं हर घर जल योजना में बेहतर कार्य के लिए सरपंच किरीट मिटना को सम्मानित किया गया। वरकुंड पंचायत क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ आंगणवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिला एवं निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम के उपस्थित सभी महानुभावों ने विकसित भारत के प्रति संकल्पित होने की शपथ ली एवं वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी में प्रधानमंत्री की योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव सुनाये। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगे थे, जहां लाभार्थियों को लाभ और जानकारी प्रदान की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने वरकुंड गांव के मेडी फलिया, साउ फलिया, कुंभार फलिया, भूरी फलिया, सिमार फलिया, मोटा फलिया एवं अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और नुक्कड़ नाटक और वीडियो फिल्म के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई। अभी यह विकसित भारत संकल्प यात्रा कल दमण जिले की दाभेल ग्राम पंचायत विस्तार में पहंुचेगी।

Related posts

लोकसभा मतदान को सफल बनाने में दानह भारत स्काउट गाइड ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

Vijay Bhatt

मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, कहा: जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है

Vijay Bhatt

शिक्षा हमारा भविष्य है और इसके इस्तेमाल से ही भारत सुपर इकोनॉमिक पावर बनेगा : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Vijay Bhatt

Leave a Comment