asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

निक्षय-निकुष्ठ मित्रों द्वारा टीबी एवं लेप्रोसी के मरीजों को पोषक आहार का वितरण

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 25 सितंबर। प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन में संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव स्वास्थ्य विभाग टीबी लेप्रोसी को जड़ से मिटाने के लिए प्रयत्नशील है। इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए आज पूरे प्रदेश में निक्षय-निकुष्ठ दिवस का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत टीबी एवं लेप्रोसी के मरीजों को निक्षय-निकुष्ठ मित्रों द्वारा पोषक आहार का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 के वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने का आ”ान किया है। इस पहल के तहत टीबी को समाप्त करने के प्रयास के अंतर्गत ‘निक्षय मित्र अभियान’ पूरे भारत में शुरू किया गया। संघ प्रदेश में निक्षय मित्र अभियान टीबी के मरीजों के लिए एवं निकुष्ठ मित्र अभियान लेप्रोसी के मरीजों के लिए भी प्रारंभ किया गया है। निकुष्ठ मित्र अभियान सर्वप्रथम पूरे भारत में केवल संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में शुरू किया गया है। निक्षय मित्र-निकुष्ठ मित्र वे सभी संभावित दाता हैं जो पोषण संबंधी सहायता, नैदानिक ​​सहायता, व्यावसायिक सहायता और अतिरिक्त पोषण पूरक के रूप में सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए गांव/ब्लॉक/जिलों के टीबी एवं लेप्रोसी रोगियों को गोद लेने के इच्छुक हैं। हर महीने विभिन्न कंपनियों द्वारा संघ प्रदेश में टीबी लेप्रोसी के मरीजों को पोषण आहार दिया जा रहा है। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में हमारे स्वास्थ्य सचिव डॉ. अरुण टी. के पहल से नया निक्षय मित्र बनकर टोरेंट कंपनी ने प्रदेश के अधिकतम टीबी एवं लेप्रोसी मरीजों को दत्तक लेकर उन्हें हर महीने उनके इलाज के दौरान पोषण आहार किट देने का प्रण लिया है। आज 25 सितंबर 2023 को संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के हर सेंटर पर सभी टीबी लेप्रोसी के मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। जिसमें 433 पोषण आहार किट टीबी रोगियों को एवं 97 किट लेप्रोसी रोगियों को वितरित की गयी। इन सब अथक प्रयासों से आज पूरे संघ प्रदेश के हर टीबी लेप्रोसी मरीज को पोषण टोरेंट कंपनी एवं अन्य निक्षय निकुष्ठ मित्रों द्वारा पोषण किट मिला है। सीएचसी रखोली पर इसका मुख्य कार्यक्रम रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत से दीपक प्रधान, टोररेंट कंपनी के अधिकारी धर्मेंद्र दवे, जनरल मैनेजर एवं उनके सहकर्मी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मनोज सिंह, डॉ. निमेष, डॉ. विमल गरसिया, डॉ. विनीता राजगर के सहयोग से उनकी मौजूदगी में संपन्न किया गया। पोषण आहार किट का वितरण सभी टीबी लेप्रोसी रोगी को हर महीने उनके इलाज के दौरान दिया जाएगा।

Related posts

दमण में भारत भारती ने सामाजिक रक्षाबंधन महोत्सव का किया आयोजन

Vijay Bhatt

देश की जनता पीएम मोदी के साथ : मालदीव ने कुछ ही घंटों में घूटने टेके, तीन मंत्रियों को पद से हटाया

Vijay Bhatt

डबल मर्डर मामले में हाईकोर्ट द्वारा सुखा पटेल को दी गई बेल को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द : फिर जाना पडेगा जेल

Vijay Bhatt

Leave a Comment