asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल ने अपने मानदेय के पैसे से जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन खरीदकर किया भेंट

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 21 फरवरी। प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल ने नई परंपरा शुरु करते हुए उनको जिला पंचायतों की बैठकों में शामिल होने के लिए प्रशासन की ओर से मिले मानदेय से जरुरतमंद महिलाओं के लिए सिलाई मशीन खरीदकर उन्हें भेंट किया है। दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल ने प्रशासक प्रफुल पटेल के नारी सशक्तिकरण मुहिम से जुड़कर आज 3 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट कर प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहयोग दिया। जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल ने कचीगाम में सिलाई सीख चुकी तीनों महिलाओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें सिलाई मशीनें दी। सिलाई मशीनें पाकर तीनों महिलाएं प्रसन्न हुई। जागृति पटेल ने तीनों लाभार्थी महिलाओं का हालचाल भी जाना। साथ ही उन्होंने तीनों महिलाओं के सिलाई कार्य-व्यवसाय में उन्नति करने की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल ने जिला पंचायत की बैठकों में शामिल होने पर मिलने वाली रकम से जरूरतमंदों की मदद करने का निश्चय किया है। इसके तहत जागृति पटेल ने पहले चरण में चलने-फिरने में असमर्थ एक बुजुर्ग महिला को व्हीलचेयर भेंट किया था। अब दूसरे चरण में उन्होंने तीन हुनरमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद की है। सिलाई मशीनों से लाभार्थी बहनें अपनी आजीविका चलाने में परिवार की मदद कर सकेंगी।

Related posts

दानह पुलिस ने जिला स्तर पर 100 प्रतिशत बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता हासिल कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम

Vijay Bhatt

डबल मर्डर मामले में हाईकोर्ट द्वारा सुखा पटेल को दी गई बेल को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द : फिर जाना पडेगा जेल

Vijay Bhatt

संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव भाजपा के प्रभारी पूर्णेश मोदी से डीडीए एवं डीएमएम की टीम ने की शुभेच्छा मुलाकात

Vijay Bhatt

Leave a Comment