asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

संघ प्रदेश थ्रीडी में प्रशासक प्रफुल पटेल के सुशासन और विकास के 7 साल पूरे होने पर भाजपा सचिव जिज्ञेश पटेल ने गरबा क्लासिस के युवाओं के साथ मनाया जश्न

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 29 अगस्त। संघ प्रदेश थ्रीडी में प्रशासक के रुप में प्रफुल पटेल के सुशासन और विकास के 7 साल पूरे होने पर आज प्रदेश भाजपा सचिव जिज्ञेश पटेल ने युवाओं के साथ जश्न मनाया। दमण के विभिन्न गरबा क्लासिस के युवाओं के साथ 7 साल के सुशासन और विकास की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सचिव जिज्ञेश पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रशासक प्रफुल पटेल ने हमारे संघ प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, लॉ कॉलेज सहित की शिक्षा क्रांति के साथ-साथ स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं पर्यटन के क्षेत्र में अद्भुत विकास किया है। उन्होंने कहा कि हमारे संघ प्रदेश थ्रीडी के लिए पीएम मोदी और प्रशासक प्रफुल पटेल ने जो असंभव था वह संभव कर दिखाया है। हम सभी आज हमारे पीएम मोदी जी और प्रशासक प्रफुल पटेल जी का तालियों की गडगडाहट से अभिवादन करके उनके प्रति आभार प्रकट करे। जिज्ञेश पटेल के आह्रान पर सभी युवाओं ने तालियों की गडगडाहट से पीएम मोदी और प्रशासक प्रफुल पटेल के प्रति आभार प्रकट किया। आज विभिन्न गरबा क्लासिसों में छोटी-छोटी बच्चियों के हाथों से केक भी कटवाये गये। अलग-अलग जगहों पर हुए इन कार्यक्रमों में जय अंबे गरबा ग्रुप के संचालक विशाल पटेल एवं सीमा जैन, नवरंग गरबा क्लासिस के संचालकों में पंकज पटेल, विशाल पटेल, मिलन पटेल, वृंदावन गरबा क्लासिस के संचालक निखीलभाई, जश्न गरबा ग्रुप के संचालक शुभमभाई, हर्षलभाई, जिगीशा पटेल, आद्यशक्ति गरबा क्लासिस के संचालक अमित कामली सहित के बडी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। ज्ञात हो कि प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा पिछले 7 वर्ष मंे किये गये विकास कायार्ें एवं शिक्षा क्रांति से सबसे ज्यादा युवा ही प्रभावित है। भाजपा सचिव जिज्ञेश पटेल ने आज इसीलिए युवाओं के बीच जाकर प्रशासक प्रफुल पटेल के 7 साल के विकास और सुशासन का जश्न मनाया, जिसे युवाओं ने काफी पसंद किया।

Related posts

विश्व की भलाई के लिए बड़ी ताकत है भारत-अमेरिका साझेदारी : पीएम मोदी

Vijay Bhatt

नई संसद 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है : पीएम मोदी

Vijay Bhatt

परिवहन विभाग ने टैक्­सी एवं ऑटो रिक्­शा चालकों के लिए प्रशिक्षण का किया आयोजन

Vijay Bhatt

Leave a Comment