asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

परिवहन विभाग ने टैक्­सी एवं ऑटो रिक्­शा चालकों के लिए प्रशिक्षण का किया आयोजन

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 10 अगस्त। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के दिशानिर्देश तथा प्रशासक के सलाहकार अमित सिंघला के मार्गदर्शन और परिवहन सचिव निखिल देसाई के नेतृत्­व में प्रदेश का परिवहन विभाग यात्रियों की सहुलियत एवं उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उसी प्रयास की एक कड़ी में विभाग द्वारा आज इंजीनियरिंग कॉलेज में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दमण जिला के ऑटो रिक्­शा एवं टैक्­सी ड्राइवरों को यात्रियों के प्रति उनके व्­यवहार, वाहन चलाते वक्­त बरती जाने वाली सावधानियां तथा ट्राफिक नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में घोषित मेरी माटी मेरा देश अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्­य से देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज परिवहन विभाग द्वारा भी अपने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्­यम से लोगों में एक-दूसरे के प्रति संवेदनशीलता तथा ट्राफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर ऑटो रिक्­शा एवं टैक्­सी ड्राइवरों को टी-शर्ट वितरित किया गया तथा उनसे अपील की गई कि वे स्­वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसे पहनकर लोगों में जागरूकता फैलाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑटो रिक्­शा एवं टैक्­सी ड्राइवरों को संबोधित करते हुए दमण जिला के पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा ने कहा कि कोई भी व्­यक्ति जब अपने घर से निकलता है, तो उसके मन में यह आश रहती है कि वह अपना काम पूरा करके सही सलामत घर लौटेगा। लोगों की इस आशा को बरकरार रखने के लिए यात्रियों के साथ-साथ वाहन चालकों का भी यह परम कर्तव्­य है कि वे एक-दूसरे के प्रति सहनशीलता का परिचय दें। एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील रहकर ही हम एक बेतहर समाज का निर्माण कर सकते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक महाजन तथा मोटर वाहन निरीक्षक बिपिन पवार ने ट्राफिक नियमों के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के बारे में भी वाहन चालकों को विस्­तार से समझाया। परिवहन विभाग द्वारा इससे पहले सीएसआर के तहत चिकित्­सा विभाग की सहायता से ऑटो रिक्­शा एवं टैक्­सी चालकों के आंखों की जांच का अभियान चलाया गया था। जिन वाहन चालकों को चश्­में की जरूरत बताई गई, आज उन्­हें पुलिस अधीक्षक अमित शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम के अंत में चश्­मा भी प्रदान किया गया। साथ ही देवकीनंदन प्­लास्टिक प्रा. लि. द्वारा सीएसआर के तहत जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवकों को गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था। आज उन युवकों को भी ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया गया। अंत में परिवहन विभाग के निदेशक सह संयुक्­त सचिव आशीष मोहन के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्­न हुआ।

Related posts

मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना मतलब विकसित भारत की गारंटी: अमित शाह

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल को जीएनएलयू के निदेशक प्रो. एस. शांथाकुमार ने जीएनएलयू द्वारा संकलित नये आपराधिक कानूनों की पुस्तिका भेंट की

Vijay Bhatt

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गुजरात के पूर्व मंत्री जीतू वाघाणी ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

Vijay Bhatt

Leave a Comment