asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण शहर में प्रशासन की प्री-मानसून कार्य में बिल्डरों के कारनामों का हो रहा है पर्दाफाश: बरसाती पानी के नाले में बिल्डिंगों के गटरों का पानी बहता मिला

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 31 मई। दमण शहर में प्रशासन के प्री-मानसून कार्य ने बिल्डरों के कारनामों का पर्दाफाश कर दिया है। जहां-जहां प्रशासन द्वारा बरसाती पानी के नाले की सफाई की जा रही है वहां बिल्डिंगों से निकली हुई गंदगी और गंदा पानी ही बहता दिख रहा है। प्री-मानसून कार्य में जुटे सफाई कर्मियों को इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। क्योंकि बरसाती पानी की नालों से बेतहाशा गंदगी और गंदा पानी बाहर निकालना मुश्किल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमण शहर की 30 प्रतिशत बिल्डिंगों के बिल्डरों ने सिवरेज सिस्टम में खर्चा बचाने के लिए पूरे शहर में बरसाती पानी के नालों में ही अपनी-अपनी बिल्डिंगों के गंदे पानी का कनेक्शन जोड दिया था। जिसका खामियाजा पूरे शहर की जनता को हर वर्ष भुगतना पड रहा है। हालांकि प्रशासन हर वर्ष बरसाती पानी के निकासी सुनिश्चित करने के लिए नालों की सफाई करवाता है लेकिन एक हप्ते में ही पूरे नाले फिर से गंदगी और गंदे पानी से भर जाते है। ज्ञात हो कि देवका रोड पर नालों की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को कुछ स्थानों पर कुछ लोगों द्वारा बनाये गये पक्के पार्किंग भी तोडने पडे। क्योंकि इन लोगों ने बरसाती पानी के नाले पर पार्किंग बना रखा है। ऐसे में पार्किंग के नीचे बरसाती पानी के नाले के ढक्कनों को ढूंढना भी सफाई कर्मचारियों के लिए चुनौती भरा काम था। गौरतलब है कि दमण के कुछ बिल्डरों ने अपने निजी फायदे के लिए न सिर्फ बरसाती पानी के नालों का उपयोग कर लिया बल्कि बिल्डिंगों के पार्किंग की जगह के स्थान पर दुकानें बनाकर पार्किंग स्थानों को ही बेच दिया। जिसके चलते पूरे दमण शहर में 80 प्रतिशत बिल्डिंगों के वाहन आपको मुख्य एवं अंदरुनी सडकों पर ही पार्क किये मिलेंगे। बिल्डिंग तो बिल्डिंग दिलीपनगर जैसे पॉश एरिया में भी डेढ-दो करोड का बंग्ला बनाने वालों ने भी पार्किंग की जगह नहीं छोडी है। उनकी कारें भी दिलीपनगर की विभिन्न गलियों की सडकों पर पार्क की हुई नजर आती है। समय की मांग है कि बरसाती पानी के नालों को गटर नाला बनाने वाले और पार्किंग की जगह बेचकर पूरे शहर की जनता को ट्रॉफिक जाम की समस्या में झोकने वाले बिल्डरों के खिलाफ जांच कर कडी कार्यवाही करने की जरुरत है।

Related posts

संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा महिला मोर्चा ने जनसंख्या नियंत्रण पर विवादित टिप्पणी करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाकर किया विरोध

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में संघ प्रदेश थ्रीडी प्रशासन द्वारा सिलवासा में तैयार किये गये पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का लकी ड्रॉ से हुआ चयन : पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा गृह प्रवेश

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में दमण में 5जी सम्मेलन का हुआ आयोजन

Vijay Bhatt

Leave a Comment