asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में चिकित्सा शिक्षा का बडा योगदान: प्रफुल पटेल

विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में चिकित्सा शिक्षा का बडा योगदान: प्रफुल पटेल
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 29 फरवरी। दानह एवं दमण-दीव चिकित्सा शिक्षा विभाग के समर्पण कार्यक्रम में प्रशासक प्रफुल पटेल ने विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में चिकित्सा शिक्षा का बडा योगदान बताते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को आगे बढकर देश के लिए काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने बच्चों को White Coat पहनाकर एवं stethoscope देकर तथा lamp lighting ceremony में नर्सिंग के छात्रों को आशीर्वाद देते हुए सभी बच्चों को प्रदेश में हो रहे चिकित्सा शिक्षा की उपलब्धियों पर बधाई दी। सबका मनोबल बढ़ाते हुये भविष्य में जो भी आने वाली परिस्थिति में बच्चों का योगदान किस तरीके से महत्वपूर्ण उसके बारे में बताया। नर्सिंग कॉलेज के बच्चों को सीधे कोकिलाबेन अस्पताल मुंबई और हीरानंदानी अस्पताल मुंबई में नौकरी मिलने पर सभी की सरहना की और बधाई दी। प्रशासक प्रफुल पटेल ने सिलवासा में बन रहे नए श्री विनोबा भावे सिविल अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में सिलवासा में 1270 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनने जा रहा है। साथ ही नये नर्सिंग कॉलेज सिलवासा और नर्सिंग कॉलेज दमण के बारे में भी सभी को बताया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पढ़ाई में अच्छी सुविधा मिले इसके लिए उन्हें रहने के लिए अच्छे हॉस्टल का भी निर्माण होगा, जिस पर बच्चों ने खुशी व्यक्त करते हुए तालियों की गडगडाहट से प्रशासक प्रफुल पटेल का अभिनंदन किया। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आज समर्पण कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज ऑडिटोरियम में नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान और Institute of Allied Health Science के बच्चो का White Coat Ceremony तथा नर्सिंग कॉलेज सिलवासा एवं नर्सिंग कॉलेज दमण का Lamp Lighting Ceremony एवं Graduation Ceremony का आयोजन किया गया। जिसमें नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के 860 छात्रों, Institute of Allied Health Science के 110 छात्रों एवं नर्सिंग कॉलेज सिलवासा और नर्सिंग कॉलेज दमण के कुल 579 छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बडी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में संघ प्रदेश के सरकारी अधिकारीगण, दानह एवं दमण के चुने हुये जनप्रतिनिधियों, बच्चों के माता-पिता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

दमण मंे पूर्व सांसद स्व. डाह्याभाई पटेल की स्मृति में भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल ने आंगणवाड़ी कार्यकर्ता, आंगणवाड़ी सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं के वर्तमान मानदेय में वृद्धि की घोषणा की

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल ने भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने वाला वर्ष 2047 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है संघ प्रदेश थ्रीडी का मास्टर प्लान

Vijay Bhatt

Leave a Comment