asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दादाचनजी ग्रुप की कंपनियों का एनुअल स्पोर्ट्स डे हुआ आयोजित

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 04 फरवरी। दादाचनजी ग्रुप के चेयरमैन कायरस दादाचनजी के मार्गदर्शन और दादाचनजी ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रिशद दादाचनजी के नेेतृत्व में दमण के शहरी विस्तार में बने नये क्लब में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया था। विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले के साथ आज एनुअल स्पोर्ट्स डे का भव्य समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित दादाचनजी ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रिशद दादाचनजी ने खिलाडियों का हौसला बढाया और विभिन्न खेलों के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दादाचनजी ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रिशद दादाचनजी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि दादाचनजी ग्रुप के एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया था, जिसका आज फाइनल मुकाबला के साथ समापन हुआ। उन्होंने बताया कि इस में 7 कंपनियों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान क्रिकेट, टग ऑफ वार, स्पून रेस, सैक रेस जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इनमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और खेलों का आनंद उठाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में कंपनियों के अधिकारियों एवं श्रमिक तथा स्टाफ ने हिस्सा लेकर काफी खुश हुए। क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला खेला गया,जो काफी रोमांचक रहा। रिशद दादाचनजी ने नये क्लब के बारे में बताया कि इसमें खेलकूद की काफी सुविधाएं उपलब्ध है। क्रिकेट खेलने से लेकर स्वीमिंग पुल का आनंद लिया जा सकता है। शाम के समय नागरिकों को बैठने और घूमने के लिए पर्याप्त स्थल है।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में संघ प्रदेश थ्रीडी प्रशासन द्वारा सिलवासा में तैयार किये गये पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का लकी ड्रॉ से हुआ चयन : पीएम मोदी के जन्मदिन पर होगा गृह प्रवेश

Vijay Bhatt

सामाजिक संगठन आशा वुमेंस फाउंडेशन अध्यक्षा तरुणा पटेल ने बुचरवाडा ग्राम पंचायत की महिलाओं को वितरित किया सिलाई मशीन

Vijay Bhatt

दमण शहर में प्रशासन की प्री-मानसून कार्य में बिल्डरों के कारनामों का हो रहा है पर्दाफाश: बरसाती पानी के नाले में बिल्डिंगों के गटरों का पानी बहता मिला

Vijay Bhatt

Leave a Comment