asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दीव में प्रशासक प्रफुल पटेल ने ग्राउंड जीरो पर विकास प्रोजेक्टों का किया निरीक्षण: जरुरी दिशानिर्देश भी दिये

– प्रशासक प्रफुल पटेल ने सच कर दी कहावत: ग्राउंड जीरो पर पसीना बहाने से ही बदलती है प्रदेश की सूरत
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दीव 11 सितंबर। 2016-2023 प्रशासक प्रफुल पटेल ने ग्राउंड जीरो पर पसीना बहाने से ही बदलती है प्रदेश की सूरत कहावत को सच कर दिखाया है। पिछले 7 सालों से लगातार प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तीनांे जिलों में ग्राउंड जीरो पर की गयी मेहनत का ही परिणाम है कि आज पूरे देश में हमारे संघ प्रदेश थ्रीडी का नाम पर्यटन हब, एजुकेशन हब सहित विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के कारण प्रसिद्ध हुआ है। दीव में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा और विभिन्न परियोजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के निरीक्षण हेतु प्रशासक प्रफुल पटेल दीव के दौरे पर है। प्रशासक प्रफुल पटेल ने आज दीव में एक साथ कई विकास प्रोजेक्टों का निरीक्षण एवं समीक्षा की। प्रशासक प्रफुल पटेल ने सर्वप्रथम इनफिनिटी स्वीमिंग पुल का निरीक्षण किया और इसके पश्चात दीव के विभिन्न परियोजना स्थलों जैसे सनसेट प्वाईंट, एनेक्सी सर्किट हाऊस, पुराने अस्पताल, चर्च तथा चर्च के पास के सैंपल रोड, म्यूजियम के सामने के चिल्ड्रेन पार्क तथा पानबाई स्कूल आदि का दौरा किया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कॉन्ट्रैक्टरों को गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु यथोचित निदेश व मार्गदर्शन दिए। अपराह्न में जलंधर सर्किट हाऊस में प्रशासक प्रफुल पटेल ने दीव स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी ली और संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने फिरंगी मार्केट, पेंशावो बेरा मार , निर्माणाधीन सेवा भवन, दीव प्रोमीनाड,फोर्ट फूड प्लाजा, फोर्ट सर्किट हाऊस तथा दीव फोर्ट का दौरा किया । प्रशासक प्रफुल पटेल ने इन सभी विकास कार्यों का बारीकी से मुआयना किया और सभी संबंधितों को इन समग्र कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रभावी व समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशासक के सलाहकार अमित सिंगला सहित दीव प्रशासन के कई उच्च अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित थे।

Related posts

दीव में मछुआरों के लिए बंदरगाह और वणाकबारा में ड्रेजिंग कार्य, आधुनिक फिशिंग हार्बर जेटी और डीजल पर वैट माफ की हुई घोषणा

Vijay Bhatt

लक्षद्वीप की प्रगति, समृद्धि और विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रशासक प्रफुल पटेल ने कवरत्ती पहुंचकर विकास कायार्ें का लिया जायजा

Vijay Bhatt

संघ प्रदेश थ्रीडी के दो दिवसीय दौरे पर दमण पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रशासक प्रफुल पटेल ने किया भव्य स्वागत

Vijay Bhatt

Leave a Comment