asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण जिला भाजपा युवा मोर्चा प्रमुख गौरांग पटेल ने दमण के सर्व समाज के युवाओं के लिए फैंसी कप सीजन-4 का सफलतापूर्वक किया आयोजन

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 11 फरवरी। दमण जिला भाजपा युवा मोर्चा प्रमुख गौरांग पटेल द्वारा दमण के सर्व समाज के युवाओं के लिए फैंसी कप सीजन-4 का भव्य आयोजन किया गया था, जिसका आज फाइनल मुकाबले के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में दमण के पटेल, माछीमार, आदिवासी, मुस्लिम, मांगेला, कामली, उत्तर भारतीय सहित सर्व समाज की युवाओं की 16 टीमों ने हिस्सा लिया और आईपीएल की तर्ज पर मैच खेला। फैंस कप सीजन-4 का आज फाइनल मुकाबला दमण मुस्लिम इलेवन और फैंसी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें दमण मुस्लिम इलेवन की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत लिया। फैंसी कप सीजन-4 के समापन अवसर पर आज दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दमण जिला पंचायत प्रमुख जागृति पटेल, दमण म्युनिसिपल प्रमुख अस्पी दमणिया, भाजपा नेत्री तरुणा पटेल, अलिशा पटेल, कडैया सरपंच शंकर पटेल, पूर्व सरपंच धर्मेश पटेल, जयेश पटेल, शीतल पटेल, नानू पटेल, जतीन पटेल, विजय पटेल, कल्पेश सीताराम, किरीट दमणिया, वसमी सैयद, चेतन भंडारी सहित के अग्रणियों ने पहुंचकर खिलाडियों का उत्साह बढाया था। दमण जिला भाजपा युवा मोर्चा के प्रमुख एवं इस टूर्नामेंट के आयोजक गौरांग पटेल ने फैंसी कप सीजन-4 में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडियों का आभार जताया और फाइनल मुकाबले में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद कहा। दमण-दीव सांसद लालू पटेल और दमण जिला भाजपा युवा मोर्चा प्रमुख गौरांग पटेल एवं उपस्थित अतिथियों के हाथों फाइनल विजेता टीम दमण मुस्लिम इलेवन को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किये गये। दमण जिला पंचायत प्रमुख जागृति पटेल ने रनर्सअप टीम फैंसी इलेवन को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार सौंपा। गौरतलब है कि दमण जिला भाजपा युवा मोर्चा प्रमुख गौरांग पटेल पिछले 4 वर्षों से फैंसी कप के नाम से दमण के सर्व समाज के युवाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते आ रहे है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से सर्व समाज के युवाओं में आपसी एकता एवं भाईचारा बढता है। साथ ही साथ एक समाज के युवाओं को दूसरे समाज के युवाओं के साथ जुडने का भी मौका मिलता है।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में कुपोषण मिटाओ अभियान के तहत वितरित किए गए पौष्टिक अल्पाहार

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल ने छुट्टी के दो दिन दमण एवं दानह में विकास प्रोजेक्टों की समीक्षा की

Vijay Bhatt

परिवहन विभाग ने टैक्­सी एवं ऑटो रिक्­शा चालकों के लिए प्रशिक्षण का किया आयोजन

Vijay Bhatt

Leave a Comment