asliazadi
Other

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान संघ प्रदेश थ्रीडी के शिक्षा केन्द्रों से हुए प्रभावित: पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रशासक प्रफुल पटेल की शिक्षा क्रांति की खुलकर की सराहना

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 16 फरवरी। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और संघ प्रदेश थ्रीडी तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत साइकिल एवं लैपटॉप वितरण समारोह का आयोजन कोर एरिया स्टेडियम सिलवासा पर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का प्रशासक प्रफुल पटेल, दमण-दीव सांसद लालू पटेल, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों, दादरा नगर हवेली और दमण जिला पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, सदस्यों एवं सरपंचों तथा सिलवासा नगरपालिका और दमण नगरपालिका के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और काउंसिलरों, भाजपा के प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, उड़ीसा समाज और इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन पुष्पगुच्छ और उपहारों के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के कर-कमलों से रिमोट के माध्यम से दीव पांजरापोल में प्राइमरी स्कूल, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तथा साउदवाडी में अपर प्राइमरी स्कूल का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात दीव (ईएम) वणाकबारा में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तथा दीव (जीएम) वणाकबारा में गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का शिलान्यास किया गया। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और प्रशासक प्रफुल के कर-कमलों से सरस्वती विद्या योजना अंतर्गत संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के सभी सरकारी विद्यालयों की 8वीं कक्षा की 7467 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत हायर तथा टेक्निकल एजुकेशन विभाग के अंतर्गत टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के लिए तथा नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर के विद्यार्थियों के लिए उड़ान-2 योजना के तहत 4238 लैपटॉप वितरित किए गए। इसके पश्चात शिक्षा की उपलब्धियों से संबंधित वीडियो दिखाई गई। इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शिक्षा के क्षेत्र में दादरा नगर हवेली एवं दमण -दीव की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भारत माता के जयघोष के साथ अपने संबोधन में कहा कि आप सभी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर विकसित भारत के साथ संकल्पबद्ध हैं, इसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। मुझे मोदी जी के नेतृत्व में और प्रशासक प्रफुल पटेल की छत्रछाया में यहां के शैक्षणिक संस्थानों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। टोकरखाड़ा स्कूल के उद्घाटन के समय कक्षा-2 की एक बच्ची से पूछे गए प्रश्न पर मुझे बहुत प्रसन्नता और संतुष्टता हुई, क्योंकि उस बच्ची ने कक्षा 6 या 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अनुसार ही जवाब दिया। मैं प्रशासक प्रफुल पटेल और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं। शिक्षा के क्षेत्र में दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रशासक प्रफुल पटेल ने नमो मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, एनआईएफटी, जीएनएलयू, होटल मैनेजमेंट जैसे अनेक बडे-बडे संस्थान खोले हैं, जिससे यहां के विद्यार्थियों को बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है। विकसित भारत की योजना स्पष्ट दिखाई दे रही है, इससे निश्चय ही यहां के विद्यार्थी आने वाले समय में शैक्षणिक संस्थाओं के कारण लाभान्वित होंगे और ये साइकिलें आने वाले समय में विमान और हेलीकॉप्टर बनने वाले हैं। यह लैपटॉप दुनिया को अपनी मुट्ठी में कर लेने वाले हैं। उन्होंने अंत में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। इसके पहले संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल ने अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का स्वागत करते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहने के लिए संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव की जनता को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऋणी है क्योंकि उन्होंने हर वर्ष संघ प्रदेश की मुलाकात लेकर इस प्रदेश को अनेकों भेंट दी है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि संघ प्रदेश में 20 से 30 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त हुआ है। इस संघ प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है, सभी स्कूलों में छात्र तथा छात्राओं के लिए शौचालय की अद्यतन सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्र में अंतिम पंक्ति में बैठे लोग भी भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहें। 5 से 7 वर्ष के कम समय में 20 से अधिक स्कूल हैं। जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं नई आंगणवाड़ी के लिए भी कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव एक ऐसा प्रदेश है जो सभी क्षेत्रों में सफल हुआ है। इसके पहले केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय के मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दमण में नमो पथ, इंजीनियरिंग कॉलेज, चन्द्रशेखर आजाद गवर्नमेंट स्कूल रिंगणवाड़ा और वरकुंड ग्राम पंचायत तथा दादरा नगर हवेली के सिलवासा में नमो मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने टोकरखाडा महर्षि वाल्मीकि गवर्नमेंट स्कूल का उद्घाटन भी किया। केन्द्रीय मंत्री के आगमन पर स्थानीय लोकनृत्य तारपा, ढ़ोल और तुर थाली से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने भी केन्द्रीय मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आज के इस कार्यक्रम में दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दानह जिला पंचायत अध्यक्ष दामजी कुराडा, दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल, सिलवासा नगरपालिका प्रमुख रजनी शेट्टी, दमण नगरपालिका प्रमुख अस्पी दमणिया, सरपंचों, जिला पंचायत सदस्यों, पंचायत सदस्यों, काउंसिलरों, जनप्रतिनिधियों, समाज के अग्रणियों बडी संख्या में स्कूलों और उच्च संस्थानों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related posts

दीव में एएसआई नरेश सोलंकी और कांस्टेबल कांति सोलंकी को दी गई सेवानिवृत्ति विदाई

Vijay Bhatt

दीव की छात्राओं ने एडीएम से मिलकर स्कूल के समय में हुए बदलाव को वापस लेने की उठाई मांग

Vijay Bhatt

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर डीजीजीआई की रडार पर आई फार्मा कंपनी अल्केम लैब्स

Vijay Bhatt

Leave a Comment