asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में कुपोषण मिटाओ अभियान के तहत वितरित किए गए पौष्टिक अल्पाहार

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 20 अक्टूबर। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आयुष्मान भव अभियान के तहत खानवेल पंचायत के 11 आंगणवाड़ी सेंटर पर कुपोषित बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताओं को कुपोषण मुक्त करने हेतु बच्चों के लिए पोषकयुक्त आहार किट, फवळऋ बिस्किट, तथा गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताओं के लिए रागी लड्डू वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी/मामलतदार (खानवेल), खानवेल ग्राम पंचायत के सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, आंगणवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं सीएसआर के तहत सनातन टेक्सटाइल लिमिटेड, हिण्डाल्को इंडस्ट्रीस्र लिमिटेड, पावरिका लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कुपोषित बच्चों की माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया। आज के कार्यक्रम में अनुपस्थित लाभार्थीयो को उनके घर तक पोषकयुक्त आहार किट, फवळऋ बिस्किट एवं रागी लड्डू पहुँचाने की व्यवस्था की गई। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे कुपोषण मुक्त अभूतपूर्व अभियान के लिए खानवेल पंचायत की कुपोषित माताओं एवं बहनों के साथ साथ सामान्य जनमानस ने भी प्रशासक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।

Related posts

दमण में मनायी गई गांधी जयंती : दमणवासियों ने गांधी जयंती पर अहिंसा की ली शपथ

Vijay Bhatt

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में फिर एक बार मोदी सरकार का गुरु मंत्र लेकर लौटे संघ प्रदेश थ्रीडी और वलसाड जिला के भाजपाई

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल को जीएनएलयू के निदेशक प्रो. एस. शांथाकुमार ने जीएनएलयू द्वारा संकलित नये आपराधिक कानूनों की पुस्तिका भेंट की

Vijay Bhatt

Leave a Comment