– पीएम मोदी के महिला सशक्तिकरण अभियान को लगातार दूसरी बार घेलवाड ग्राम पंचायत ने किया सार्थक
– निर्विरोध निर्वाचित हुई घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच हिताक्षी पटेल और सभी 9 पंचायत सदस्यों को चुनाव अधिकारी ने सौंपे विजेता प्रमाण पत्र
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 27 अक्टूबर। पीएम मोदी के महिला सशक्तिकरण अभियान को दमण जिले की घेलवाड ग्राम पंचायत ने लगातार दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होकर सार्थक किया है। भाजपा समर्थित दमण जिले की घेलवाड ग्राम पंचायत की सरपंच और सभी पंचायत सदस्य एक बार फिर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चुनाव अधिकारी ने घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच हिताक्षी पटेल और पंचायत के सभी 9 सदस्यों को विजेता प्रमाण पत्र सौंपा। घेलवाड ग्राम पंचायत पूरी टीम के साथ दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित होकर संघ प्रदेश थ्रीडी का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि दमण जिले की घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच सहित पूरी टीम के साथ 2020 के चुनाव में पहली निर्विरोध निर्वाचित महिला ग्राम पंचायत बनी थी। 2025 के चुनाव में एक बार फिर घेलवाड ग्राम पंचायत संपूर्ण महिला पंचायत के रुप में निर्विरोध निर्वाचित हुई है, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

