asliazadi
Other

प्रशासक प्रफुल पटेल ने लक्षद्वीप के एंड्रोट टापू पर नौकादल के मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन

– प्रशासक प्रफुल पटेल ने एंड्रोट टापू पर नए अस्पताल, महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विभिन्न निर्माण कार्य प्रोजेक्ट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी ऑफिस की मुलाकात लेकर टापू के योग्य विकास के संबंध में अधिकारियों को दिया उचित दिशानिर्देश
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, लक्षद्वीप 23 नवंबर। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल हाल में लक्षद्वीप के दौरे पर है। इस दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल लक्षद्वीप के सभी द्वीपों का समुचित विकास और नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है। लक्षद्वीप के अंतिम टापू तक नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे इसके लिए प्रशासन प्रयत्नशील है। इसी के अंतर्गत लक्षद्वीप के एंड्रोट टापू पर नौकादल द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप का प्रशासक प्रफुल पटेल ने उद्घाटन किया। इस मेडिकल कैंप में 843 लोगों को मेडिकल की सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रशासक प्रफुल पटेल ने एंड्रोट टापू पर नए अस्पताल, महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विभिन्न निर्माण कार्य प्रोजेक्ट, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी ऑफिस की मुलाकात लेकर इस टापू के योग्य विकास के संबंध में अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिया।

Related posts

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संघ प्रदेश थ्रीडी के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं दमण

Vijay Bhatt

संघ प्रदेश थ्रीडी के विकास के लिए कटिबद्ध प्रशासक प्रफुल पटेल ने तीसरे दिन भी दीव में विकास कायार्ें का लिया जायजा

Vijay Bhatt

Leave a Comment