असली आजादी न्यूज नेटवर्क, लंदन 03 सितंबर। अपने ब्रिटेन के दौरे में आज दमण-दीव सांसद उमेश पटेल ने ब्रिटिश पार्लियामेंट की मुलाकात ली। इस अवसर पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरे में उनके साथ माछी समाज के कुल गुरु गोपालदास जी महाराज एवं माछी समाज के अग्रणी युवा उपस्थित रहे।