asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा ने माय भारत के संयुक्त सहयोग से मोटी दमण लाइट हाउस बीच पर निकाली यूनिटी मार्च

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 22 नवंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा और ट इऌअफअळ के संयुक्त तत्वावधान में आज मोटी दमण के लाइट हाउस बीच पर एक भव्य और प्रेरणादायी यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नारों के साथ हुई। यूनिटी मार्च में बड़ी संख्या में युवा, भाजपा के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, प्रदेश के चुने हुए जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। यह यूनिटी मार्च राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के ‘एक भारतझ्र श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को समर्पित रहा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरदार पटेल जी के ऐतिहासिक योगदान विशेषकर देश की 562 रियासतों के एकीकरण, उनके लौह संकल्प और राष्ट्रहित के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का स्मरण किया गया।साथ ही युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। ट इऌअफअळ के युवा स्वयंसेवकों ने एकता, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय गर्व से जुड़े संदेशों के साथ जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर उपस्थित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेश आगरिया ने कहा कि सरदार पटेल जी का आदर्श नेतृत्व भारत के हर नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और यह वठकळ टअफउऌ उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने राष्ट्र की एकता और विकास के प्रति संकल्प लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर खेल निदेशक अरुण गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील पाटिल, प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. अवधेश चौहाण, दमण जिला भाजपा अध्यक्ष भरत पटेल सहित सभी सरपंच, काउंसिलर, जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

शराब के नशे में एक व्यक्ति ने देवका गार्डन की सीढियों पर चढा दी क्रेटा कार: पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Asli Azadi

दमण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एनडीएमए के समन्वय से टेबल टॉक अभ्यास का किया आयोजन

Asli Azadi

प्रशासक प्रफुल पटेल ने समुद्र तट की सफाई करके लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के लिए किया प्रेरित

Asli Azadi

Leave a Comment