asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासन ने कचीगाम में अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ की कार्रवाई

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 05 जून। दमण प्रशासन ने कचीगाम में अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालों, फैक्ट्री शेडों, ऑफिसों सहित के निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाते हुए इसे जमीदोश किया है। दमण जिला प्रशासन ने कचीगाम के दिनेश धोडी की 3 अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसमें बनी 100 से अधिक चाल को तोडा है। इसी तरह कचीगाम के ही तनोज पटेल की अनेक चालों, फैक्ट्री शेडों सहित के अवैध निर्माण कार्यों पर भी तोडक कार्रवाई की है। तनोज पटेल की 1 औद्योगिक ईकाई की अवैध मंजिल, 11 दुकानें, 17 चालें और अवैध ऑफिस पर तोडक कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण हटाओ अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दमण प्रशासन ने अवैध निर्माण करने वाले एवं अतिक्रमण करने वालों को इस कार्रवाई के साथ फिर एकबार चेतावनी दी है कि अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Related posts

दमण जिले के दुनेठा भाजपा मंडल कमेटी के पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

Asli Azadi

वचनबद्धता की राजनीति करने वाले संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा सचिव जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल का जन्मदिन आज

Asli Azadi

प्रशासक प्रफुल पटेल को डीआईए के पूर्व प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने एमएसएमई कॉन्क्लेव अवॉर्ड किया समर्पित

Asli Azadi

Leave a Comment