– संघ प्रदेश थ्रीडी दौरे पर आई राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी ने अल्पसंख्यक समाज से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की
– सैयद शहजादी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, रोजगार के अवसरों, सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन, सामाजिक सौहार्द और अल्पसंख्यकांे को ऋण सहायता जैसी विभिन्न सुविधाओं की प्रशंसा की
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 02 दिसंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी ने अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के लिए संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव का दौरा किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी ने संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल से शुभेच्छा मुलाकात की। अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी ने प्रशासक के सलाहकार अमित सिंगला एवं विभागों के सचिवों तथा उच्च अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समाज से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को उचित दिशानिर्देश दिये। अंत में उन्होंने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, रोजगार के अवसरों, सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन, सामाजिक सौहार्द और अल्पसंख्यकांे को ऋण सहायता जैसी विभिन्न सुविधाओं की प्रशंसा की।