asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

आदिवासी बहुल क्षेत्र दादरा नगर हवेली के गलोंडा और खडोली पंचायत में रोजगार मेले का हुआ आयोजन

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 03 जून। केन्द्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव एवं लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में आदिवासी बहुल दादरा नगर हवेली जिले की गलोंडा और खडोली पंचायत में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। आज सुबह से दोनों पंचायतों पर शुरू हुए रोजगार मेले में 700 से अधिक महिला, पुरुषों और युवाओं ने आवेदन दिया था। सिर्फ 7-8 घंटे में 730 महिला, पुरुष और युवाओं को रोजगार मिल गया। गलोंडा पंचायत में 179 लोगों को रोजगार मिला। जिसमें 140 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल है। जबकि खडोली पंचायत में 551 लोगों को रोजगार मिला, जिसमें 284 पुरुष और 267 महिलाएं शामिल है। उद्योग जगत के सहयोग से दादरा नगर हवेली प्रशासन ने फिर एक बार ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों को रोजगार दिलाने में सफलता हासिल की है। सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चले इस आयोजन में युवाओं का उत्साह देखते ही बना । इस मेले में कई बड़ी और प्रतिष्ठित उद्योगों, हॉस्पिटल, होटल ने हिस्सा लिया और उम्मीदवारों का चयन किया। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भागीदारी उद्योगों, हॉस्पिटल, होटल और युवा प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया। प्रशासन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। आज के रोजगार मेले में प्रदेश के वित्त सचिव, दानह कलेक्टर, दानह जिला पंचायत सीईओ, दानह जिला पंचायत प्रमुख दामजी कुराडा, पूर्व जिला पंचायत प्रमुख निशा भावर सहित जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। गौरतलब है कि प्रशासक प्रफुल पटेल प्रदेश में विकास के साथ-साथ आदिवासी नागरिकों को उद्योगों में रोजगार के अवसर दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। उनके मार्गदर्शन में प्रदेश से लेकर जिला स्तर के अधिकारी आम नागरिकों को उद्योग जगत के साथ उनके पंचायतों में पहुंचकर रोजगार के अवसर दे रहे है। शायद केन्द्रशासित प्रदेश थ्रीडी एक लौता प्रदेश होगा जहां प्रशासन उद्योग जगत के साथ मिलकर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर स्थानीय आदिवासियों के लिए आय के अवसर उपलब्ध करा रहा है।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल ने सोमनाथ महादेव और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करके लिया आशीर्वाद

Asli Azadi

दमण में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती एवं चौथे जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन

Asli Azadi

संघ प्रदेश डीएनएचडीडी भाजपा सांसद उमेश पटेल के सामने सरेंडर?

Asli Azadi

Leave a Comment