असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 29 नवंबर। अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार आयोजित वंदनीय माता जी की शताब्दी तथा परम पूज्य गुरुदेव द्वारा प्रज्जवलित अखंड ज्योति जो शांतिकुंज हरिद्वार में स्थापित है। इस अखंड ज्योति को 2026 में 100 वर्ष पूरा होने जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में दमण के दुनेठा गांव में ज्योति कलश रथयात्रा 29 नवंबर को पहुंची थी। शाम को ज्योति कलश रथयात्रा की आरती की गई। जिसमें दमण-दीव के पूर्व सांसद लालू पटेल और बडी संख्या में दुनेठा गांव के महिला-पुरुष शामिल होकर ज्योति कलश रथयात्रा की आरती उतारी।