असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 08 जून। जम्मू-कश्मीर राज्य की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर पीएम मोदी का एजीएमयूटी कैडर की आईएएस अधिकारी एवं उधमपुर की डीसी सलोनी राय ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की डीसी आईएएस अधिकारी सलोनी राय ने मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए तस्वीर को पोस्ट कर लिखा: “राष्ट्रीय गौरव का दिन” एक पुल जो न केवल स्थानों को बल्कि सपनों को भी जोड़ता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उधमपुर में माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। गौरतलब है कि सलोनी राय केन्द्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव प्रदेश में अपनी सेवाएं दे चुकी है। दीव कलेक्टर के बाद उनका जम्मू-कश्मीर तबादला हो गया था। वर्तमान में आईएएस अधिकारी सलोनी राय जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की डीसी है।