asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का दीव में प्रशासक प्रफुल पटेल ने राजकीय सम्मान के साथ किया स्वागत

असली आजादी न्यूज नेटवर्क,  दीव 21 अगस्त। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता अपनी धर्मपत्नी बिन्दु गुप्ता के साथआज दीव पहुंचे थे। दीव एयरपोर्ट पर आगमन के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का संघ प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात लद्दाख के उपराज्यपाल एनेक्सी सर्किट हाउस गेटवे पधारे, जहां संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने उनका भव्य स्वागत किया और लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी बिन्दु गुप्ता का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने एनेक्सी सर्किट हाउस गेटवे का अवलोकन किया और इसकी सराहना की। इसके उपरांत प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता दीव के महत्वपूर्ण परियोजना स्थलों पर गए। इसके तहत उन्होंने वणाकबारा में वडलीमाता स्कूल में हो रहे निर्माणाधीन स्कूल भवन का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने नागवा फर्न टेंट सिटी, केवडी स्थित एज्युकेशन हब, गांधीपरा स्थित एसटीपी का दौरा किया। तदुपरांत प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने घोघला स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत निर्मित आवासों का दौरा किया और आवासों का अवलोकन करने के साथ वहाँ रहने वाले निवासियों से बात की। इन आवासों में रहने वाले नागरिकों ने प्रशासक प्रफुल पटेल के साथ लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता का तहेदिल से स्वागत एवं अभिनंदन किया, जिससे लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता अभिभूत हो गए। इसके उपरांत प्रशासक के साथ लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता फोर्ट सर्किट हाउस गए। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने दीव में चल रहे विकास कार्यों के लिए संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण एवं दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल की सराहना की।

Related posts

दादरा नगर हवेली और दमण-दीव स्वास्थ्य संस्थाओं के 100 प्रतिशत ठदअर के अंर्तगत प्रमाणित होने वाला पहला प्रदेश बना

Asli Azadi

दमण-दीव के पूर्व सांसद लालू पटेल ने ज्योति कलश रथयात्रा की उतारी आरती

Asli Azadi

पूर्व सांसद लालू पटेल ने सपरिवार हिंगराज माता मंदिर में मां अंबे की उतारी आरती: जनकल्याण की कामना की

Asli Azadi

Leave a Comment