asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में सिलवासा नगरपालिका में आयोजित हुआ रोजगार मेला

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 18 फरवरी। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में और सिलवासा नगरपालिका अध्यक्षा रजनी शेट्टी के दिशानिर्देशन में 18 फरवरी 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सिलवासा नगरपालिका में सफलतापूर्वक किया गया। इस रोजगार मेले का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना था। रोजगार मेले में लगभग 231 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इन उम्मीदवारों में से विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों एवं बिल्डर्स द्वारा 132 उम्मीदवारों का विभिन्न पदों के लिए चयनित किया गया। आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चले इस रोजगार मेला में युवाओं का उत्साह देखते ही बना। कई बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों एवं बिल्डर्स ने हिस्सा लिया। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी भागीदारी कंपनियों एवं बिल्डर्स और युवा प्रतिभागियों का धन्यवाद व्यक्त किया। जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और प्रशासक प्रफुल पटेल के अथक प्रयासों से नमो मेडिकल एज्युकेशन एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट में पोस्ट ग्रेज्युएट कोर्स की 26 सीटें मंजूर

Asli Azadi

प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश का चहुँमुखी विकास हो रहा है: जिला समाहर्ता

Asli Azadi

दानह के दुधनी और करचौंड में सरकार आपके द्वार लोक दरबार का हुआ आयोजन

Asli Azadi

Leave a Comment