असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 19 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव की प्रस्तावित यात्रा को लेकर आज प्रशासक प्रफुल पटेल दादरा नगर हवेली में जनसंवाद करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां सहित पर चर्चा की जायेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संघ प्रदेश थ्रीडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावित दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल 20 फरवरी 2025 को डोकमरडी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में जनसंवाद करेंगे। इस दौरान प्रशासक प्रफुल पटेल सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, उद्योग संघों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे में संघ प्रदेश थ्रीडी के दादरा नगर हवेली और दमण जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किये जाने की चर्चा है। गौरतलब है कि 2016 में पीएम मोदी ने संघ प्रदेश के कमान प्रफुल पटेल को सौंपी थी। पीएम मोदी के सीधे मार्गदर्शन में प्रशासक प्रफुल पटेल ने दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में कई विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारकर यहां के नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराई है। पीएम मोदी 6 बार संघ प्रदेश थ्रीडी की मुलाकात ले चुके है। इतिहास में पहली बार हुआ है कि छोटे से संघ प्रदेश में प्रधानमंत्री के पांच-सात साल में इतने दौरे हुए हो। हर दौरे में पीएम मोदी ने संघ प्रदेशवासियों को कोई न कोई सौगात दी है। इस बार भी पीएम मोदी का यह दौरा प्रदेशवासियों के लिए नई सौगात एवं खुशियां लेकर आने वाला है।