असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 5 दिसंबर। औद्योगिक क्षेत्र में भी संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव का विकास हो इसके लिए प्रशासन प्रयत्नशील है। इसी के तहत संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने सिलवासा के मसाट में अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्ज ओआईडीसी गोडाउन की मुलाकात ली। इस अवसर पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने ओआईडीसी गोडाउन में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया।