असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 3 दिसंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी दमण दौरे पर पहुंची थी। इस दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी ने मोटी दमण विस्तार के चिठियावाड स्थित जामिया नुरुल इस्लाम मदरसा का दौरा किया। इस अवसर पर सैयद शहजादी ने जामिया नुरुल इस्लाम मदरसा में तालीम हासिल कर रहे बच्चों के साथ बातचीत की। साथ ही जामिया नुरुल इस्लाम मदरसा की शिक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।