असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 7 दिसंबर। दमण जिले के घेलवाड ग्राम पंचायत में आज सबकी योजना सबका विकास को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित ग्रामसभा में घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच हिताक्षी पटेल, उपसरपंच, पंचायत सदस्यों, पंचायत के बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस ग्रामसभा में 2.50 करोड के विकासलक्षी बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। वहीं बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारियों ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बैंकिंग सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही गांव के अग्रणियों द्वारा रिंगणवाड़ा की तरह घेलवाड में भी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने की मांग की गई। ग्रामसभा स्थल पर ग्रामीणों के लिए एक चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किया गया था, जिसका बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ लिया।