asliazadi
Other

लोकसभा चुनाव केमद्देनजर फ्लाइंग स्क्वॉड ने दमण में जप्त की 12.27 लाख रुपये की नकदी

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 29 मार्च। निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च 2024 को आगामी लोकसभा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। जिसके चलते समग्र देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव में निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी से निगरानी के लिए विभिन्न जगहों पर फ्लाइंग स्क्वॉड भी तैनात कर दी गई है। इसी क्रम में फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा विभिन्न जगहों पर चेकिंग के दौरान 22 मार्च को दमण के कड़ैया के निकट कार से 4.48 लाख रुपये, 24 मार्च को वड चौकी के निकट कार से 6.78 लाख रुपये जप्त किये थे। 28 मार्च को कचीगाम चेकपोस्ट से फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने कार से करीब 1 लाख रुपये की नकदी जप्त की है। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा अब तक करीब 12.27 लाख रुपये की नकदी जप्त की गई है। दमण जिला प्रशासन ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि आदर्श आचार संहिता के दौरान समग्र जिले में 50 हजार रुपये से अधिक राशि तथा 10 हजार रुपये से अधिक के नए सामान लेकर चलने की अनुमति नहीं है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। जनता से अनुरोध है कि वे चुनाव के समय आदर्श आचार संहिता के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करें और अपनी गतिविधियों को कानूनी तरीके से संचालित करें। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसी कार्रवाई आगमी चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु की जाती है जिससे कोई निर्धारित नियमों का उल्लंघन न कर सके।

Related posts

धर्म और संस्कृतियों का संगम दादरा नगर हवेली के लोगों में दिखा गुड़ी पड़वा का उत्साह

Vijay Bhatt

दीव की छात्राओं ने एडीएम से मिलकर स्कूल के समय में हुए बदलाव को वापस लेने की उठाई मांग

Vijay Bhatt

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर डीजीजीआई की रडार पर आई फार्मा कंपनी अल्केम लैब्स

Vijay Bhatt

Leave a Comment