asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

मूसलाधार बारिश के चलते दमण जिले के कई निचले विस्तारों में भरा पानी: जनजीवन अस्त-व्यस्त

असली आजादी न्यूज नेटवर्क , दमण 19 जुलाई। दमण और दादरा नगर हवेली तथा आस-पास के विस्तारों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है। लेकिन बीती रात दमण जिले में मूसलाधार बारिश होने के चलते कई निचले विस्तारों में पानी भर गया। भारी बारिश के चलते दमण जिले के शहरी विस्तार के साथ-साथ ग्रामीण विस्तारों में भी जलजमाव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडा। देर रात से शुरु हुई भारी बारिश के कारण सुबह-सुबह ही दमण जिले के विभिन्न निचले विस्तारों में पानी ही पानी नजर आ रहा था। पिछले 24 घंटे में दमण जिले में 9.25 इंच बरसात हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते दमण जिले के विभिन्न औद्योगिक विस्तारों में स्थित कई कंपनियों के परिसर में भी पानी भर गया था। दमण जिले में आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 2.6 मिमी. बरसात दर्ज की गई है। मौसम की अबतक कुल 48.5 इंच बरसात हुई है। दमण जिले के शहरी एवं ग्रामीण विस्तारों में भारी बारिश के चलते जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने के बाद जिला प्रशासन ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जलजमाव से लोगों को राहत पहुंचाने में जुटा रहा। दादरा नगर हवेली जिले में भी लगातार हो रही बारिश के चलते कई विस्तारों में जलजमाव हो गया था। दादरा नगर हवेली में पिछले 24 घंटे में 22.8 मिमी. बरसात दर्ज हुई है। मौसम की अबतक कुल 46.5 इंच बरसात दादरा नगर हवेली जिले में दर्ज की है। खबर लिखे जाने तक दमण जिले में भारी बारिश जारी थी। वहीं मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी गई है। ऐसे मंे दमण जिले के नागरिकों और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। उल्लेखनीय है कि दमण जिले में हो रही भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन एवं आपदा नियंत्रण विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन ने जलजमाव वाले विस्तारों का दौराकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। लोगों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से राहत कार्य में जुटा हुआ है।

Related posts

संघ प्रदेश थ्रीडी पर्यटन विभाग ने बैक टू बैक दो-दो सर्कुलर जारी कर होटलों, गेस्ट हाउसों एवं होम स्टे के लिए जारी किए दिशानिर्देश

Vijay Bhatt

मोदी सरकार ने आज ही के दिन 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर दो केंद्रशासित प्रदेश बनाकर रच दिया था इतिहास

Vijay Bhatt

दमण में फिर एक बार ईडी की एंट्री: सुखा पटेल के यहां ईडी ने की छापेमारी

Vijay Bhatt

Leave a Comment