asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

घेलवाड ग्राम पंचायत में सबकी योजना सबका विकास को लेकर हुई ग्रामसभा

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 7 दिसंबर। दमण जिले के घेलवाड ग्राम पंचायत में आज सबकी योजना सबका विकास को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित ग्रामसभा में घेलवाड ग्राम पंचायत सरपंच हिताक्षी पटेल, उपसरपंच, पंचायत सदस्यों, पंचायत के बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस ग्रामसभा में 2.50 करोड के विकासलक्षी बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। वहीं बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारियों ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बैंकिंग सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही गांव के अग्रणियों द्वारा रिंगणवाड़ा की तरह घेलवाड में भी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरू करने की मांग की गई। ग्रामसभा स्थल पर ग्रामीणों के लिए एक चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किया गया था, जिसका बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ लिया।

Related posts

सांसद उमेश पटेल ने लोकसभा में कहा: दमण-दीव के लोग 1961 से राष्ट्रपति शासन में जी रहे है

Asli Azadi

दादरा नगर हवेली और दमण-दीव स्वास्थ्य संस्थाओं के 100 प्रतिशत ठदअर के अंर्तगत प्रमाणित होने वाला पहला प्रदेश बना

Asli Azadi

शराब के नशे में एक व्यक्ति ने देवका गार्डन की सीढियों पर चढा दी क्रेटा कार: पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Asli Azadi

Leave a Comment