asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण-दीव लोकसभा सीट से हैट्रिक सांसद लालू पटेल को भाजपा ने फिर दिया टिकट

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 02 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दमण-दीव लोकसभा सीट पर फिर एक बार तीन टर्म के सांसद लालू पटेल को लगातार चौथी बार टिकट देकर मैदान में उतारा है। आज भाजपा द्वारा जारी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पीएम मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों के साथ दमण-दीव सांसद लालू पटेल का नाम भी घोषित किया गया। लालू पटेल के नाम की घोषणा होते ही बडी संख्या में समर्थक उनके निवासस्थान पर पहुंचे थे। लोगों ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर और पटाखे जलाकर सांसद लालू पटेल का अभिवादन करते हुए उन्हें लगातार चौथी बार लोकसभा चुनाव के समर में उतरने के लिए सांसद लालू पटेल को बधाई दी। आज इस अवसर पर लालू पटेल के परिवारजनों ने भी दिल्ली दरबार से आई खुशखबरी पर उन्हें बधाई देते हुए मिठाई भी खिलाई। गौरतलब है कि 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू पटेल ने लगातार हैट्रिक जीत हासिल कर इस प्रदेश में शायद कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड बनाया है। 2024 में भी सांसद लालू पटेल को भाजपा ने आने वाले कम से कम 100-200 साल तक सतत चार बार लोकसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड कोई न तोड पाये ऐसा मौका दिया है।

Related posts

क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद में जनप्रतिनिधियों को चुनाव जीतने का मिला मंत्र

Vijay Bhatt

दादरा नगर हवेली और दमण-दीव की लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए आज जारी होगी अधिसूचना :19 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया

Vijay Bhatt

पीएम मोदी से दादरा नगर हवेली सांसद कला डेलकर ने की मुलाकात

Vijay Bhatt

Leave a Comment