असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 09 जून। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल की उपस्थिति में आदिवासी बहुल क्षेत्र दादरा नगर हवेली में आज भव्य शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रशासक प्रफुल पटेल ने अपने हाथों से छोटे-छोटे बच्चों को शाला प्रवेश कराते हुए उन्हें कुमकुम का तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रशासक प्रफुल पटेल ने अपने संबोधन में शाला प्रवेशोत्सव की नींव रखने वाले तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को याद किया। प्रशासक प्रफुल पटेल ने पीएम मोदी द्वारा शुरू किये गये शाला प्रवेशोत्सव का महत्व और उसके कारण छोटे-छोटे बच्चों में पडने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी बताया। प्रशासक प्रफुल पटेल ने कहा कि दादरा नगर हवेली के सिलवासा की स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर देश का पहला सरकारी विद्यालय होगा जहां एक साथ 12000 बच्चे पढ रहे है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब सरकारी स्कूलों की हालत क्या थी और आज सरकारी स्कूलों को सभी सुविधाओं से सज्ज कर दिया गया है। आज 4000 बच्चे प्री-प्रायमरी और 6000 बच्चे कक्षा-1 में प्रवेश ले रहे है। जो 4000 बच्चे प्री-प्रायमरी में प्रवेश ले रहे है उसमें से 3200 बच्चे यहां के स्थानीय बच्चे है। प्रशासक प्रफुल पटेल ने प्रदेश की सरकारी विद्यालयों में प्रवेश करने वाले बच्चों को प्रशासन की ओर से दी जानेवाली शिक्षा सामग्री का जिक्र करते हुए कहा कि छात्रों को युनिफोर्म, स्कूल बेग, नोटबुक, जूते, मोजे, कंपास बोक्स सहित की चीजे प्रशासन द्वारा दी जा रही है। प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा अपने वक्तव्य में इस भव्य शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की खुशी व्यक्त की उन्होंने कई मुद्दे भी बताये गए जैसे की, अभिभावकों को अपने बच्चों पे ध्यान देना अति आवश्यक बताया और हररोज अपने बच्चों के साथ आधा घंटा बिताने की बात की साथ ही नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की। शिक्षकों को भी लाइब्रेरी बुक्स में हितो प्रदेश & पंचतंत्र की कहानियां नियमित रूप से बच्चों को पढने और लायब्रेरी के पुस्तक का महत्तम उपयोग करके बच्चे अपना वांचन कौशलों को विकसित करें ऐसे सफल प्रयास करने का अनुरोध किया। प्रशासन द्वारा संघ प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में 6 से 12 की कक्षा में स्मार्ट क्लास रूम बनाये गये है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में दीवाली तक संघ प्रदेश में कक्षा-5 में स्मार्ट क्लास रूम बनाने का लक्ष्य रखा गया है। संघ प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में लाइब्रेरी/रीडिंग कोर्नर बनाया गया है। संघ प्रदेश में ”अक्षयपात्र” द्वारा बनाया गया भोजन सभी सरकारी एवं सरकारी अनुदानित विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को दिया जाता है। उपस्थित अभिभावकों को बताया गया कि उच्च शिक्षा के लिए पहले संघ प्रदेश के बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अभी संघ प्रदेश में सभी प्रकार के उच्च शिक्षा के पर्याय उपलबद्ध है। जैसे कि इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, निफ्ट, नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल कोर्स इत्यादि।
संघ प्रशासन द्वारा कक्षा-12 के बाद उच्च शिक्षा (व्यावसायिक) प्राप्त करने वाली संघ प्रदेश की डोमिसाइल धारक छात्राओं को माता-पिता की आय मर्यादा को ध्यान में रखते हुए फीस के 100% और 50% वित्त सह्यायता ”सरस्वती विद्या योजना” के तहत दी जाती है इसकी जानकारी भी दी गई। गये वर्ष की तुलना में इस वर्ष गुजरात बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा- 10वीं और 12वीं में सरकारी विद्यालयों का उत्कृष्ट परिणाम रहा है। इस साल ज्यादा से ज्यादा बच्चे डि्ट्रिरक्श हासिल करे ऐसा शिक्षकों को प्रयास करने की बात की। प्रशासक प्रफुल पटेल ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए शिक्षकों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को बताया गया कि अपने घर के शुभ अवसरो पर विद्यालय के छात्रों को तिथि भोजन करवाए। गौरतलब है कि संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा 2017 में पहली बार स्कूल में प्रवेश करने वाले बालकों के लिए शाला प्रवेशोत्सव की शुरुआत कराई गई थी, यह परंपरा 2025 में भी जारी है। शाला प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेशित नन्हे बच्चों का अभिवादन करना एवं उन्हें अपनी शैक्षणिक यात्रा के लिए शुभकामनाए देना है। दादरा नगर हवेली जिले की सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 9 जून, 2025 के दिन वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में बालवाटिका एवं कक्षा-1 में दाखिल होने वाले छात्रों के लिए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दादरा नगर हवेली जिले में 80 केंद्रों में शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से कक्षा-1 में 3104 छात्रों को तथा पूर्व प्राथमिक वर्ग में 4381 छात्रों का शिक्षा में विधिवत प्रवेश करवाया गया। इस शाला प्रवेशोत्सव के कार्यक्रम के अवसर पर दादरा नगर हवेली जिले की स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर सरकारी विद्यालय सिलवासा में संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव और लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल की अध्यक्षता में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम और मराठी माध्यम के कुल 697 छात्रों को उत्साहपूर्वक वातावरण में ढोल नगाड़े के साथ तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर छात्रों को युनिफोर्म, स्कूल बेग, नोटबुक, जूते, मोजे, कंपास बोक्स सहित शैक्षणिक सामग्री प्रशासक प्रफुल पटेल के कर-कमलो से वितरीत कि गई। कक्षा 1 से 10 के सभी टॉपर छात्रों को प्रमाणपत्र, पुरस्कार और शुभकामनाएं दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अंत में विद्यालय में तिथि भोजन का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रशासक के सलाहकार एवं शिक्षा सचिव की उपस्थिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ एक बैठक रखी गई। इस बैठक में प्रशासक श्री ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ बातचीत की और उन्होंने इस वर्ष गुजरात, महाराष्ट्र एवं सीबीऐससी बोर्ड परीक्षा में असाधारण परिणामों के लिए शिक्षकों को बधाई दी। प्रशासक श्री ने अगले साल इससे भी अधिक परिणाम हेतु प्रयास करने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रशासक श्री के साथ प्रशासक के सलाहकार, शिक्षा सचिव, दादरा नगर हवेली जिला समाहर्ता, शिक्षा निदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्षा, स्थानीय पंचायत के सरपंच और विस्तार के अभिभावक उपस्थित रहे।