asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

संघ प्रदेश थ्रीडी में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का देखा जीवंत प्रसारण

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 10 फरवरी। पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण दमण के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल ने उपस्थित रहकर लगभग 1200 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया। यह अवसर एक ऐतिहासिक क्षण था, जिसमें प्रशासन और शिक्षाजगत के सभी प्रमुख सदस्य इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने के लिए एकजुट हुए थे। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव के 285 विद्यालयों में लगभग 58208 विद्यार्थियों, 3702 शिक्षकों और 5743 अभिभावकों ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और उन्होंने इस अनूठी पहल को सराहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहल विद्यार्थियों को सही दिशा देने और उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाने में अत्यंत प्रभावी साबित हो रही है, जिससे देश के छात्रों में आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार हो रहा है। स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में दमण जिला पंचायत अध्यक्षा जागृति पटेल, उपाध्यक्ष बाबू पटेल, डीएमसी प्रेसिडेंट अस्पी दमणिया, वाइस प्रेसिडेंट रश्मी हलपति, दादरा नगर हवेली जिला पंचायत प्रमुख दामजी कुराडा, उपप्रमुख वंदना पटेल, सिलवासा नगरपालिका प्रमुख रजनी शेट्टी, दमण-दीव के पूर्व सांसद लालू पटेल, दादरा नगर हवेली की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा निशा भावर, दमण जिला पंचायत सदस्यों में योगेश पटेल एवं भूपेन्द्र पटेल, सरपंचों में शंकर पटेल, भरत पटेल, किरीट मिटना, उर्वशी पटेल, प्रीति हलपति सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बडी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक अनूठी पहल है, जिसके माध्यम से वे विद्यार्थियों के साथ सीधे संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करना और उन्हें अपनी परीक्षा की तैयारी में सही दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करना है। प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक वर्ष परीक्षा से पूर्व छात्रों का हौसला बढ़ाते हैं और उनके मन से परीक्षा का भय दूर कर उन्हें एक सकारात्मक और तनावमुक्त माहौल में परीक्षा का सामना करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से छात्रों से कहा कि छात्र रोबोट नहीं हैं और उन्होंने विद्यार्थियों को बिना किसी दबाव के अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने परीक्षा के तनाव को प्रबंधित करने के लिए बहुमूल्य सुझाव साझा किए, ताकि विद्यार्थी अपनी शैक्षिक यात्रा को बिना चिंता और दबाव के सकारात्मक रूप से पूरा कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में देशभर के छात्रों के सवालों का सटीक उत्तर दिया और उन्हें परीक्षा के भय से मुक्त होने का मंत्र दिया। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देशभर के लाखों शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने सहभाग लिया।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की विजिट करके आधुनिक सुविधाओं और आयुर्वेद के लाभ के बारे में ली जानकारी

Asli Azadi

दानह के दुधनी और करचौंड में सरकार आपके द्वार लोक दरबार का हुआ आयोजन

Asli Azadi

दमण में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

Asli Azadi

Leave a Comment