asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

वचनबद्धता की राजनीति करने वाले संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा सचिव जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल का जन्मदिन आज

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 05 फरवरी। संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमण-दीव में वचनबद्धता के राजनीति करने वाले संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा सचिव जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल का आज जन्मदिन है। जिज्ञेश पटेल को आज उनके जन्मदिन पर बडी संख्या में युवाओं और उनके समर्थकों तथा शुभचिंतकों द्वारा बधाईयां दी जाएगी। पीएम मोदी के देशहित के निर्णयों और कार्यों से प्रभावित होकर जिज्ञेश पटेल ने 2019 में भाजपा में प्रवेश किया था। पिछले 5 सालों में जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल ने पार्टी हाईकमान के आदेश पर पार्टी के लिए जी-जान से कार्य कर रहे है। न पद की लालसा और न कोई डिमांड रखने वाले जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के युवाओं में काफी लोकप्रिय है। संघ प्रदेश थ्रीडी के तीनों जिलों के साथ ही पडोसी राज्य गुजरात के कई जिलों में भी जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल के समर्थक युवा है। जिज्ञेश पटेल के कार्यों को देखते हुए भाजपा ने अगस्त 2020 में उन्हें संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी थी। गौरतलब है कि दमण-दीव की राजनीति के भीष्मपितामह माने जाने वाले स्व. डाह्याभाई पटेल के पुत्र जिज्ञेश पटेल ने बचपन से ही राजनीति को नजदीक से देखा और समझा है। जिज्ञेश पटेल अपनी वचनबद्धता की राजनीति के लिए जाने जाते है।

Related posts

दीव जिला पंचायत के लिए सेंस प्रक्रिया के लिए भाजपा महामंत्री जिग्नेश पटेल और भाजपा नेता विशाल टंडेल भी पहुंचे

Asli Azadi

प्रशासक प्रफुल पटेल की प्रदेश वासियों को भेंट: 18 मीटर चौडी सडकों पर असीमित एफएसआई देने का लिया निर्णय

Asli Azadi

दानह के कराड में 68वें नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस अंडर 17 टूर्नामेंट 2024-25 का आज होगा उद्घाटन समारोह

Asli Azadi

Leave a Comment