असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 01 दिसंबर। पूरे देश में पेट्रोलियम मंत्रालय एवं ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विद्यालयों, कॉलेजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर एलपीजी गैस का उपयोग नियमपूर्वक तथा सावधानीपूर्वक किया जाये इसके लिए जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत दमण की ड्यूंस रेसिडेंसी में हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी थीम पर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ड्यूंस रेसिडेंसी की 12 महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक महिला ने गैस चूल्हे पर अलग-अलग प्रकार की स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गृहणियों को गैस चूल्हे पर क्या-क्या सावधानी रखकर रसोई बनाना है उसके सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं की जानकारी दी। समीक्षा के दौरान विजेता गृहणी घोषित किया गया। प्रतियोगिता की प्रथम विजेता महिला को डिनर सेट इनाम के रुप में दिया गया। जबकि अन्य महिलाओं को किचन पेन दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दमण जिला नोडल अधिकारी आशीष पाठक, सीपी गैस सर्विस के रितेश शाह, रोमा गैस एजेंसी के रमेशभाई सहित ड्यूंस रेसिडेंसी की प्रतियोगी महिलाओं का उत्साह बढाने के लिए ड्यूंस रेसिडेंसी के निवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों को वीडियो के माध्यम से सुरक्षित एलपीजी उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया।