असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 16 नवंबर। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खेलों के विकास हेतु कई प्रभावी कदम उठाये गए हैं। उनके इन प्रयासों को संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमण-दीव के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व एवं सक्षम मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संघ प्रदेश प्रशासन द्वारा सक्रियता से आगे बढ़ाया जा रहा है। संघ प्रदेश प्रशासन द्वारा खेल के विकास हेतु कई बुनियादी आधारभूत संरचनाओं का विकास किया गया है। खिलाड़ियों को बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण और साधन सामग्री भी मुहैया करायी जा रही है। आज प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व और युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के सचिव डॉ. अरुण टी. के मार्गदर्शन तथा विभाग के निदेशक अरुण गुप्ता के सहयोग से संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस (अंडर 17 इङ्म८२ ंल्लि ॠ्र१’२) टूर्नामेंट 2024-25 के आयोजन का शुभारंभ 17 नवंबर 2024 को शाम 5:00 बजे प्रशासक के सलाहकार अमित सिंगला की अध्यक्षता में ओपन ग्राउंड इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सामने, सरकारी पॉलिटेक्निक के परिसर, कराड में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 17 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक दादरा नगर हवेली के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के इन्डोर स्पोर्ट्स हॉल में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 33 विभिन्न राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों/ यूनिट के 462 प्रतिभागी और टीम पदाधिकारी तथा 20 रे.फरी तथा अंपायर सहभागी होंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिभागियों के मार्च पास्ट के साथ किया जाएगा। साथ ही बाल भवन के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा मल्लखंब और दादरा नगर हवेली तथा दमण-दीव जनजातीय प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव में पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट से हमारे प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। प्रशासन की ओर से सभी प्रदेशवासियों से अपील की जाती है कि इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सभी उपस्थित रहकर देशभर से आए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।