asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना मतलब विकसित भारत की गारंटी: अमित शाह

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, सिलवासा 26 फरवरी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज संघशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव के सिलवासा में लगभग 2448 करोड़ रूपए की 53 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करके लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर संघ प्रदेश थ्रीडी एवं लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल और केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, दमण-दीव सांसद लालू पटेल, दानह सांसद कला डेलकर सहित स्थानीय स्वराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, बडी संख्या में लाभार्थियों एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करके की। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने अपना पूरा जीवन भारत को आजाद करने और उसके बाद देश को सच्चा रास्ता दिखाने के लिए जिया। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर जैसे महापुरुष हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज यहां 191 करोड़ रूपए की लागत से दमन की 10, 340 करोड़ रूपए की लागत से दीव की 10 और 1916 करोड़ रूपए की लागत से दादरा और नगर हवेली की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 साल में इतनी विकास परियोजनाएं शुरू की हैं कि अगर उनकी गिनती की जाए तो एक बहुत लंबी सूची बन जाएगी। अमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में देश के लगभग 100 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार चुनेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी का मतलब है 100 प्रतिशत काम पूरा होने का वादा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के करोड़ों दलितों, आदिवासियों, गरीबों और पिछड़ों को जीवन की मूलभूत सुविधाएं देने का काम किया है। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हमने देश की जनता से वादा किया था कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनाएंगे और प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को वहां रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का वादा किया था और मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 से कश्मीर को मुक्त करा दिया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने देश से नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद को समाप्ति की कगार पर लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन का वादा भी पूरा किया। संसद और विधानसभाओं में मातृशक्ति के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया। गृहमंत्री शाह ने कहा कि तीन तलाक को समाप्त करने के साथ-साथ मोदी जी ने देश में कई अन्य युगांतरकारी काम किए। अमित शाह ने कहा कि आज देश चुनाव की दहलीज़ पर खड़ा है और देश की जनता के सामने 2 विकल्प हैं – एक ओर देशभक्ति से ओतप्रोत नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व और दूसरी ओर 7 परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन। उन्होंने कहा कि देश की जनता को तय करना है कि उसे भारत को दुनिया के 5वें नंबर का अर्थतंत्र बनाने वाले मोदी जी का शासन चाहिए या 12 लाख करोड़ रूपए के घपले-घोटाले करने वालों का शासन। गृहमंत्री शाह ने कहा कि भारत की जनता का भला सिर्फ नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। गृहमंत्री शाह ने कहा कि ये भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और 2जी, 3जी और 4जी वाले लोगों का जमघट है जो और किसी को मौका ही नहीं देते। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसा गरीब मां के घर जन्मा बेटा आज भारत माता को पूरे विश्व में सम्मान दिला रहा है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के रूप में एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया और ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े समाज का सम्मान किया। मोदी जी ने बाबा साहेब का पंचतीर्थ बनाकर देश के दलितों को गौरवान्वित करने का काम किया है। गृहमंत्री शाह ने कहा कि आने वाला दशक भारत का है और हम मोदी जी के नेतृत्व में 2027 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और विश्व की तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर निर्यात, 2035 तक अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है, 2036 में हम ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करेंगे और 2040 में चंद्रमा पर भारतीय को तिरंगे के साथ भेजकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी जी की कल्पना के अनुसार हम 2047 तक एक संपूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर भारत माता को विश्व गुरु बनाएंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अंग्रेजों द्वारा बनाए गए तीनों क्रिमिनल कानूनों को बदलने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि जितना काम पिछली सरकारों ने 70 सालों में भी नहीं किया, प्रशासक प्रफुल पटेल ने यहां उतना विकास काम मात्र 5 साल में ही कर दिया है। इससे पहले प्रशासक प्रफुल पटेल ने स्वागत संबोधन में कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस प्रदेश पर भारत सरकार खासकरके पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की विशेष कृपा रही है। पांच साल में गृहमंत्री की दूसरी और प्रधानमंत्री की तीन मुलाकात हुई है। संघ प्रदेश थ्रीडी के स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, हर बात की चिंता करते है। प्रशासक प्रफुल पटेल ने कहा कि देश की आजादी के बाद 500 रजवाडों के भारत में विलय के बाद भी जम्मू-कश्मीर बाकी रह गया था, लेकिन राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया उसके लिए हम ह्दय से आभार मानते है। प्रशासक प्रफुल पटेल ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी से देश की आजादी के बाद भी उनके बनाये चल रहे तीन कानूनों को भी पीएम मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में बदला गया। उन्होंने कहा कि संघ प्रदेश दमण-दीव और दादरा नगर हवेली का भी 26 जनवरी 2020 को मर्जर हुआ जिसका श्रेय गृहमंत्री अमित शाह को ही जाता है। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव प्रशासक प्रफुल पटेल ने गृह एवं सहकारिता मंत्री के आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देश की तथा इस प्रदेश की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। जिसमें उन्होंने सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा हेतु, पुराने आपराधिक कानून हटाकर नए आपराधिक कानून लागू किए जाने के जिक्र किया। उन्होंने गृह एवं सहकारिता मंत्री के प्रति इस प्रदेश का विशेष ध्यान रखने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। प्रशासक ने देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र किया और बताया कि उनके नेतृत्व में राष्ट्र ने पिछले 10 वर्षों में जो उपलब्धियां अर्जित की हैं वे आजादी के 70 वर्षों में भी हासिल नहीं की गई। उन्होंने अपने वक्तव्य में प्रदेशवासियों को इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित रहने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत संघ प्रदेश में कुल 1560 आवास बनाए गए, जिसमें दमण में 40, दीव में 288 तथा दादरा नगर हवेली में 1232 आवास बने हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत संघ प्रदेश मंे अबतक 3840 आवास बनाए गए हैं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) फेज-2 में 6564 घरों को आज मंजूरी दी जा रही है। जिसके निर्माण पर 158 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जिसमें संघ प्रदेश प्रशासन 79 करोड़ रुपये का योगदान करेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश के 16168 परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए, जिसके इस्तेमाल से महिलाओं को प्रदूषण मुक्त तथा स्वस्थ एवं आसान खाना बनाने की प्रक्रिया का लाभ मिला है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश के 5,8098 परिवारों को राशन कार्ड प्रदान किए गए, जिसमें अंत्योदय अन्न योजना एवं प्राथमिकता वाले 2,68,775 लाभार्थी शामिल हैं। एक राष्ट्र एक राशन योजना के अंतर्गत हर महीने 5000 से अधिक प्रवासी परिवार लाभान्वित हो रहे है। जहां आज जंगल नष्ट हो रहे है वहाँ इस प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की वजह से जंगल के विस्तार में 5 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है जिसका श्रेय भारत सरकार तथा गृह एवं सहकारिता मंत्री को जाता है। उन्होंने कहा कि देश का पहला संघ प्रदेश है जहां केन्द्र सरकार की ओर से प्रदेश के लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हजार और संघ प्रदेश प्रशासन की ओर से भी 1 लाख 20 हजार रुपये की रकम दी जाती है जिससे अच्छे तरह से आवास का निर्माण हो जाता है। उन्होंने कहा कि 7 लाख की आबादी वाले संघ प्रदेश में पीएम मोदी के आशीर्वाद से सभी समस्याओं का निराकरण हुआ है। मोदी है तो मुमकिम है, भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन को प्रशासक प्रफुल पटेल ने विराम दिया। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कर-कमलों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभियां और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को उज्जवला कनेक्शन किट का सांकेतिक रूप में वितरण किया गया। इसके पश्चात युग परिवर्तनकारी अधिनियमों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु गुजरात नेशनल लॉं यूनिवर्सिटी सिलवासा के छात्रों को मुख्य अतिथि अमित शाह के कर-कमलों द्वारा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्षीय अधिनियमों की पुस्तिकाएं दी गयी। कार्यक्रम के शुभारंभ में संघ प्रदेश थ्रीडी की जनता की ओर से प्रशासक प्रफुल पटेल ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का परंपरागत आदिवासी तारपा का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया था। इसके बाद दमण-दीव सांसद लालू पटेल और दादरा नगर हवेली सांसद कला डेलकर ने भी स्मृति चिन्ह भेंटकर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया था। इसी क्रम में दानह जिला पंचायत दामजी कुराडा, निशा भावर एवं टीम एवं सिलवासा म्युनिसिपल प्रेसिडेंट रजनी शेट्टी, राकेशसिंह चौहाण एवं टीम ने भी गृहमंत्री अमित शाह का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम के बाद जब गुजरात के लिए रवाना हो रहे थे तब हेलिपैड पर संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा सचिव जिज्ञेश पटेल एवं अन्य भाजपाईयों ने उनका अभिवादन भी किया था।

Related posts

विश्व की भलाई के लिए बड़ी ताकत है भारत-अमेरिका साझेदारी : पीएम मोदी

Vijay Bhatt

नई संसद 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब है : पीएम मोदी

Vijay Bhatt

प्रशासक प्रफुल पटेल को जीएनएलयू के निदेशक प्रो. एस. शांथाकुमार ने जीएनएलयू द्वारा संकलित नये आपराधिक कानूनों की पुस्तिका भेंट की

Vijay Bhatt

Leave a Comment