asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

सबकी योजना, सबका विकास 2024-25 के प्लान को लेकर दाभेल ग्राम पंचायत में हुई ग्रामसभा

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 3 नवंबर।दाभेल ग्राम पंचायत सरपंच हेमाक्षी कनु पटेल की अध्यक्षता में सबकी योजना सबका विकास 2024-25 के प्लान को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दाभेल ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भारत ग्राम सरकार की सबकी योजना सबका विकास 2024-25 प्लान के बारे में ग्रामजनों को जानकारी दी गयी। इस ग्रामसभा में ग्रामजनों द्वारा विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। इस ग्रामसभा में जिला पंचायत प्रमुख जागृति पटेल, बीडीओ राहुल भीमरा, जिला पंचायत के आसिस्टंट इंजीनियर संदीप तंबोली, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रताप सोनाने, उपसरपंच करिश्मा पटेल, जिला पंचायत सदस्य भूपेन्द्रभाई, पंचायत सेक्रेटरी जीमितभाई, ग्राम पंचायत सदस्यों में भावनाबेन, भारतीबेन, दमयंतीबेन, छायाबेन, हसुमतिबेन सहित अन्य अग्रणी उपस्थित रहे।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल ने लक्षद्वीप के नवनिर्मित राज निवास का किया निरीक्षण

Vijay Bhatt

दमण जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्षा जागृति पटेल और उपाध्यक्ष बाबू पटेल ने विधिवत संभाला पदभार

Vijay Bhatt

दमण और सिलवासा नगरपालिका के प्रमुख एवं उपप्रमुख का पद दूसरे टर्म के लिए महिलाओं के लिए आरक्षित होने के निर्देश से प्रदेश में नई चर्चा शुरु

Vijay Bhatt

Leave a Comment