asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल ने आज मोटी दमण किले में निर्माणाधीन सचिवालय का किया निरीक्षण

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 13 अक्टूबर। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल ने आज शाम को मोटी दमण किले में निर्माणाधीन नये सचिवालय भवन सहित विभिन्न विकास कायार्ें का निरीक्षण किया। प्रशासक प्रफुल पटेल ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को समय पर पूरा किए जाने का निर्देश भी दिया। प्रशासक प्रफुल पटेल ने आज मोटी दमण जेटी, जंपोर रोड सहित अन्य स्थानों पर दौरा कर ग्राउंड जीरो पर समीक्षा की। ज्ञात हो कि संघ प्रदेश थ्रीडी की कमान संभालने के बाद प्रदेश में विजन के साथ विकास करने के लिए प्रशासक प्रफुल पटेल ने हमेशा खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर विकास संभावनाओं को तलाशना शुरु किया था। 2017-18 में विकास प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा इस प्रदेश को मॉडल प्रदेश बनाने के लिए जो विजन तैयार किया था उसे धरातल पर उतारना शुरु किया था। इसके बाद लगातार विकास प्रोजेक्टों की समीक्षा प्रशासक प्रफुल पटेल ने एसी चेम्बर में बैठकर नहीं बल्कि ग्राउंड जीरो पर उतरकर ही की। जिसका नतीजा प्रदेश की जनता को अद्भुत विकास के साथ देखने को मिल रहा है।

Related posts

दमण जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्षा जागृति पटेल और उपाध्यक्ष बाबू पटेल ने विधिवत संभाला पदभार

Vijay Bhatt

क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद में जनप्रतिनिधियों को चुनाव जीतने का मिला मंत्र

Vijay Bhatt

डीएमसी के नवनियुक्त प्रेसिडेंट अस्पी दमणिया और वाइस प्रेसिडंेट रश्मी हलपति ने प्रशासक प्रफुल पटेल से की शुभेच्छा मुलाकात

Vijay Bhatt

Leave a Comment