asliazadi
Other

फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर डीजीजीआई की रडार पर आई फार्मा कंपनी अल्केम लैब्स

असली आजादी न्यूज नटेवर्क, दमण 04 अप्रैल। फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की रडार पर फार्मा कंपनी अल्केम लैब्स आ गयी है। माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने अल्केम लैब्स के खिलाफ 2 अलग-अलग मामलों में जांच शुरू की है। दवा की अवधि खत्म होने के बाद भी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने की जांच होने की खबर है। इसके अलावा इनकम टैक्स सर्च में मिली जानकारी के आधार पर भी केस बनाने पर विचार चल रहा है। बड़ी फार्मा कंपनी अल्केम लैब्स पर जीएसटी इंटेलीजेंस डीजीजीआई एक्शन लेने की तैयारी में है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि इस कंपनी के खिलाफ डीजीजीआई ने 2 अलग-अलग मामलों में जांच शुरू की है। आईटी सर्च में डॉक्टरों के गिफ्ट को खर्च दिखाकर टैक्स छूट लेने का मामला है। इनकम टैक्स सर्च में सिक्किम में दवा न बनाकर भी टैक्स छूट लेने की बात सामने आई है। अल्केम लैब्स ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो इन मामलों को लेकर लगातार डीजीजीआई के संपर्क में है। कंपनी फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट केस को कानूनी तौर पर निपटाएगी और उनकी तरफ से ये भी कहा गया है कि इनकम टैक्स की जांच पर डीजीजीआई की जांच की बात गलत है।

Related posts

धर्म और संस्कृतियों का संगम दादरा नगर हवेली के लोगों में दिखा गुड़ी पड़वा का उत्साह

Vijay Bhatt

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान संघ प्रदेश थ्रीडी के शिक्षा केन्द्रों से हुए प्रभावित: पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रशासक प्रफुल पटेल की शिक्षा क्रांति की खुलकर की सराहना

Vijay Bhatt

Vijay Bhatt

Leave a Comment