asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

दमण के कचीगाम की सरकारी जमीन पर संचालित यूरोकॉस्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड की अनियमितता का हुआ खुलासा

असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 27 जून। दमण के काचीगाम स्थित और सरकार द्वारा दिए गए लीज की जमीन पर कार्यरत यूरोकॉस्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा प्रदूषण की चिंता किये बिना प्लांट का संचालन और उत्पादन किया जा रहा था। जिसके तहत जिला कलेक्टर एवं दमण प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य सचिव सौरभ मिश्रा द्वारा 19 मई को रात करीब 9:15 बजे औचक जांच में रिबार्क प्लांट को रात में संचालन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। इस दौरान जिला कलेक्टर एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य सचिव सौरभ मिश्रा ने 21 मई को दो लोडेड ट्रेलर जिनमें से ट्रेलर क्रमांक एमएच 46 बीबी-1490 को जप्त कर सील कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 जून को सील एवं जप्त किया गया ट्रेलर माल सहित गुपचुप तरीके से कहीं गायब हो गया है। इस मुद्दे पर प्रशासन का सख्त रुख अपनाये यह अपेक्षा जताई जा रही है। गौरतलब है कि यूरोकॉस्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड को संघ प्रदेश के तत्कालीन प्रशासन द्वारा लगभग 34 एकड़ जमीन को पानी के दाम पर लीज पर दी गयी थी। जानकार बता रहे हैं कि अगर लीज डीड के तहत लीज धारक कंपनी ऐसी नीतियों और नियमों के खिलाफ काम कर रही है तो लीज रद्द करने की भी शक्ति प्रशासन के पास है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूरोकॉस्टिक प्रोडक्ट लिमिटेड द्वारा साल 2020 में बिना प्रदूषण की चिंता के एडिशनल एक्टिविटी रिबार्क कोटिंग, स्ट्रक्चर, बायोडीजल का लाइसेंस हासिल करना भी चर्चा में आ गया है। क्योंकि प्रदूषण विभाग की चिंता के बगैर दमण में प्रतिबंधित माने जाने वाले और रेड जोन में आने वाले बायोडीजल का उत्पादन कैसे शुरू हो गया? यूरोकॉस्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा नीतियों के घोर उल्लंघन के संबंध में एक जागरूक नागरिक द्वारा दिल्ली स्थित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) से भी शिकायत की मांग की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यूरोकॉस्टिक प्रोडक्ट लिमिटेड की 2012 से लीज समाप्त होने के बाद अभी तक रिन्यू नहीं करायी गयी है। इस मुद्दे पर मुंबई हाईकोर्ट में एक मामला लंबित होने की भी जानकारी मिल रही है।

Related posts

प्रशासक प्रफुल पटेल ने लक्षद्वीप के नवनिर्मित राज निवास का किया निरीक्षण

Vijay Bhatt

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दादरा नगर हवेली इंडियन रेड क्रॉस शाखा को प्रतिष्ठित पुरस्कार से किया सम्मानित

Vijay Bhatt

लक्षद्वीप के प्रशासक के रुप में प्रफुल पटेल के तीन साल : जनता के साथ संवाद

Vijay Bhatt

Leave a Comment