asliazadi
दमन, दानह, दीव की खबरें

प्रशासक प्रफुल पटेल को डीआईए के पूर्व प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने एमएसएमई कॉन्क्लेव अवॉर्ड किया समर्पित

– प्रशासक प्रफुल पटेल ने एमएसएमई अवॉर्ड मिलने पर डीआईए के पूर्व प्रेसिडेंट एवं उद्योगपति पवन अग्रवाल को आशीर्वाद दिया
– दमण में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल प्रशासक प्रफुल पटेल के कमान संभालने के बाद ही बना, दमण से उद्योगों का पलायन रुका और पलायन कर गये उद्योग वापस संघ प्रदेश में आए, नए उद्योग भी लगातार स्थापित हो रहे है: पवन अग्रवाल
असली आजादी न्यूज नेटवर्क, दमण 12 अगस्त। संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण-दीव एवं लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल से आज डीआईए के पूर्व प्रेसिडेंट एवं उद्योगपति पवन अग्रवाल ने शुभेच्छा मुलाकात की। इस अवसर पर हाल ही में गुजरात में उनको मिले एमएसएमई कॉन्क्लेव अवॉर्ड को प्रशासक प्रफुल पटेल को समर्पित किया। उद्योगपति पवन अग्रवाल ने दमण में उद्योगों की उर्जा में आये नए संचार, औद्योगिक शांति और उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल का पूरा श्रेय माननीय प्रशासक प्रफुल पटेल को देते हुए उद्योगजगत की ओर से उनका आभार माना। प्रशासक प्रफुल पटेल ने एमएसएमई कॉन्क्लेव अवॉर्ड के लिए पवन अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए शुभकामना दी। डीआईए के पूर्व प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने असली आजादी दैनिक के साथ बातचीत में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अगस्त 2016 में दमण-दीव के प्रशासक की कमान श्री प्रफुल पटेल जी को सौंपी थी। इसी के साथ उद्योगजगत का भाग्य बदल गया। पिछले नौ सालों में सभी ने देखा है कि दमण उद्योगजगत के लिए सबसे सुरक्षित और इको फ्रेंडली माहौल वाला क्षेत्र बन गया है। एक समय में जो उद्योगों के पलायन का दौर था वह दौर श्री प्रफुल पटेल जी के प्रशासक बनने के साथ थम गया। इतना ही नहीं जो उद्योग पलायन कर गये थे वह उद्योग भी नई उर्जा और उत्साह के साथ दमण वापस आ गये। पिछले नौ सालों से दमण में लगातार नए उद्योगों की स्थापना हो रही है। उद्योगजगत के लिए यह कालखंड हमेशा यादगार रहेगा।

Related posts

पीएम मोदी की परिकल्पना के अनुरुप प्रशासक प्रफुल पटेल ने संघ प्रदेश का किया विकास: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत

Asli Azadi

दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन मेले wtm में केंद्र शासित प्रदेश थ्रीडी और लक्षद्वीप के पर्यटन स्थलों खूबसूरती किया गया पेश

Asli Azadi

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) की हुई सातवीं बैठक

Asli Azadi

Leave a Comment